पीएम मोदी के 100 दिन पूरे, PMAY-G में छत्तीसगढ़ के 5 लाख लाभार्थियों को मिला घर का उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के 5.11 लाख लाभार्थियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2,044 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की, जिससे लाखों घरों का सपना साकार होगा.

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को PM मोदी का दिवाली गिफ्ट, 5 लाख तक का इलाज फ्री Image Credit: gettyimages

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है साथ ही उन्होंने पीएम के तौर पर अपना 100 दिन का कार्यकाल पूरा किया है. इस लिहाज से 17 सितंबर 2024 पीएम के लिए खास दिन रहा. पीएम मोदी इस शुभ अवसर पर कई करोड़ के परियोजनाओं को शिलान्यास किया. आज के ही दिन पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत घरों के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ में 2,044 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की. इस योजना के तहत 5.11 लाख लाभार्थी लाभांवित हुए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया हिस्सा

पीएम ओडिशा के पहले स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ कार्यक्रम का हिस्सा बने. कार्यक्रम का उद्देश्य आवास योजना के तहत राशि वितरित करना था.

भुवनेश्वर के मंच पर जहां पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्य के प्रमुख नेता मौजूद थें वहीं दूसरी ओर रायपुर के मंच पर कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, राज्य के अन्य मंत्री, विधायक और अधिकारी उपस्थित रहे.

PMAY-G के तहत जारी हुई पहली किस्त

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने राज्य में पीएमएवाई-जी (Pradhan Mantri Awas Yojana – Gramin) के तहत 5.11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,044 करोड़ रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की. इस योजना का उद्देश्य सभी लाभार्थीयों को घर मुहैया करना है. सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के जीवन में समृद्धि लाना उनकी सरकार का लक्ष्य है.

जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए दोहरी खुशी का दिन है क्योंकि आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है, वहीं लाखों लोगों के घर का सपना साकार होने जा रहा है. हम प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. हमने समारोह में लाभार्थियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया है.” सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा करार देते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

छत्तीसगढ़ में बनाए जा चुके हैं लाखों घर

योजना की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से राज्य में हर महीने लगभग 25,000 नए घर बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बयान दिया कि पिछले 8 महीनों में राज्य में लगभग 1.96 लाख घर बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 घर भी बनाए जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में केंद्र ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8,46,931 मकानों को मंजूरी दी है, जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 47,000 मकान बनाए जा रहे हैं.