500 दिहाड़ी और 7.8 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस! इतना अमीर कैसे बन गया जूस बेचने वाला? जानिए क्या है मामला
अलीगढ़ में एक साधारण जूस बेचने वाले युवक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 7.8 करोड़ रुपये का नोटिस मिल गया. यह उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. यह नोटिस उन्हें कूरियर से मिला. इसमें कहा गया कि उन्हें 28 मार्च तक जवाब देना है.

Income tax Notice: सोचिए अगर आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से करोड़ों का नोटिस मिल जाए, जबकि आपने कुछ किया भी न हो. ऐसे में आप क्या करेंगे? जी हां, ऐसी ही एक घटना अलीगढ़ में एक साधारण जूस बेचने वाले युवक के साथ घटी. इस युवक का नाम रईस अहमद है. 35 साल के रईस रोजाना सिविल कोर्ट के पास अपनी जूस की ठेली लगाते हैं. इससे वे मुश्किल से 500-600 रुपये कमाते हैं. अचानक एक दिन उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 7.8 करोड़ रुपये का नोटिस मिल गया. यह उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. यह नोटिस उन्हें कूरियर से मिला. इसमें कहा गया कि उन्हें 28 मार्च तक जवाब देना है.
पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत
रईस सराय रहमान में रहते हैं. वह इस नोटिस को लेकर टैक्स ऑफिस गए. वहां अधिकारियों ने बताया कि उनके पैन नंबर से बहुत बड़े बिजनेस लेन-देन जुड़े हैं. रईस का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसा कोई काम नहीं किया. यह सुनकर उन्हें इतना तनाव हुआ कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया. उन्हें शक हुआ कि कोई उनकी पहचान चुरा कर गलत काम कर रहा है. इसलिए उन्होंने बुधवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
7.8 करोड़ रुपये का नोटिस
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. टैक्स ऑफिसर नैन सिंह ने रईस को सलाह दी कि अगर उनका पैन नंबर गलत इस्तेमाल हुआ है. उन्हें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए. रईस ने बताया कि शनिवार को जब कूरियर वाला यह नोटिस लेकर आया तो वह यकीन नहीं कर पाए. पास में बैठे एक वकील की मदद से उन्होंने देखा कि नोटिस में 7.8 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. यह सुनकर वह इतना घबरा गए कि उन्हें दवा लेनी पड़ी.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
डरा हुआ है रईस
टैक्स अधिकारियों ने रईस से पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने दस्तावेज किसी को दिए थे. तो उन्होंने इससे साफ इंकार किया. फिर उन्हें बताया गया कि चार दिन में जवाब देना होगा. अब रईस डरा हुआ है. वह चाहता है कि जिसने उसकी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया, उसे सख्त सजा मिले. अब यह देखना होगा कि आगे क्या होगा. यह समय के गर्भ में है.
Latest Stories

कौन था मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर, जो UP एसटीएफ की मुठभेड़ में हुआ ढेर

GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मुकाबला, मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार

अप्रैल महीने में 8 दिन से अधिक बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में किस दिन रहेगा बैंक हॉलिडे
