राजस्थान के इस होटल का दुनिया में बजा डंका, टॉप-50 में बनाई जगह | A hotel from India Sujan Jawai has made its place in the list of top 50 hotels of the world – Money9live
HomeIndiaA hotel from India Sujan Jawai has made its place in the list of top 50 hotels of the world
राजस्थान के इस होटल का दुनिया में बजा डंका, टॉप-50 में बनाई जगह
दुनिया की टॉप 50 सर्वश्रेष्ठ होटलों की सूची आ गई है, जिसमें राजस्थान स्थित एकमात्र भारतीय होटल ने अपनी जगह बनाई है. इस सूची में यह 43वें नंबर पर है. टॉप 5 में एक होटल बैंकॉक, एक इटली, एक पेरिस और दो हांगकांग से हैं.
Suján Jawaiसुझान जवाई, राजस्थान के पाली जिले में स्थित एकमात्र भारतीय होटल है. दुनिया की टॉप 50 होटलों की सूची में यह 43वें नंबर पर है. यह लग्जरी होटल अरावली पहाड़ियों के जंगलों में स्थित है. इस होटल का निर्माण 2000 में जैसल सिंह द्वारा करवाया गया था. यहां कई श्रेणियों के सुइट हैं जहाँ आप आराम से ठहर सकते हैं. इसकी कीमतें भी अलग-अलग हैं. टेंटेड जंगल सुइट की कीमत 70,000 से 1,20,000 रुपये तक है. यहाँ आप वाइल्ड सफारी, घुड़सवारी, राबड़ी वॉक और टेम्पल ट्रेल का आनंद ले सकते हैं.
1 / 6
Capella Bangkokथाईलैंड की भव्य चाओ फ्राया नदी के किनारे स्थित Capella Bangkok को इस साल विश्व की टॉप 50 होटलों की सूची में पहला स्थान मिला है. यह होटल थाईलैंड के सबसे पुराने इलाके चारोएनक्रुंग में स्थित है. 2023 में इसे 11वां स्थान प्राप्त हुआ था और इस साल यह सूची में दस पायदान ऊपर चढ़ गया है. यह होटल 2020 में खोला गया था.
2 / 6
Passalacqua, Lake Como, Italyदुनिया की टॉप 50 होटलों में यह दूसरे नंबर पर है, और यूरोप की प्रथम होटल है. इटली की कई मशहूर जगहों में लेक कोमो का भी स्थान है. पिछले कुछ वर्षों में यहां पर्यटन में सबसे अधिक वृद्धि हुई है.
3 / 6
Rosewood Hong Kongदुनिया की टॉप 50 होटलों में Rosewood तीसरे स्थान पर है. इसकी इंटीरियर डिजाइन बेहद शानदार है. यहाँ कुछ भी आपको बेतरतीब नहीं दिखेगा. यहाँ के कैफे में आपको पश्चिमी नाश्ता, एशियाई और बहुत ही सेहतमंद व्यंजन स्वादिष्ट तरीके से परोसे जाते हैं. यह हांगकांग के सबसे स्मार्ट होटलों में से एक है और आने वाले समय में भी इसका ऐसा ही रहने का अनुमान है.
4 / 6
Cheval Blanc Parisदुनिया की टॉप 50 होटलों में Cheval Blanc चौथे स्थान पर है. यह होटल पेरिस की सीन नदी के किनारे स्थित एक शानदार संपत्ति है, जो पेरिस की शान और आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है. इसे 2021 में खोला गया था. होटल के कमरों से आप पेरिस की मशहूर सीन नदी और एफिल टॉवर का आनंद ले सकते हैं.
5 / 6
The Upper House, Hong Kongदुनिया की टॉप 50 होटलों में The Upper House पांचवें स्थान पर है, और टॉप 5 में यह हांगकांग से दूसरी होटल है. The Upper House हांगकांग के मध्य में स्थित है, जो अपने समकालीन डिजाइन और बेहतरीन सेवा के लिए जाना जाता है.