अभिषेक शर्मा के 141 रनों की तूफानी पारी ने दिलाई हैदराबाद को जीत, अय्यर की पारी बेअसर

शनिवार को आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में लखनऊ ने गुजरात को हराया, जबकि दूसरे मैच में हैदराबाद ने पंजाब को मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया.

अभिषेक शर्मा Image Credit: PTI

SRH vs PBKS: IPL जिस अंदाज के लिए जाना जाता है, आज कुछ वैसा ही रोमांचक मैच देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 245 रनों की विशाल पारी खेली, वहीं जवाब में उत्तरी हैदराबाद की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

श्रेयस अय्यर की पारी भी टीम के काम नहीं आई

पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. प्रियांश आर्या ने 13 गेंदों में 36 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 42 रन बनाए. पंजाब के इस बड़े स्कोर में सबसे अहम योगदान कप्तान श्रेयस अय्यर का रहा.

उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 227.78 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए. नेहाल वडेरा ने 27 रन जोड़े और अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों में 34 रनों की तूफानी पारी खेली. हैदराबाद की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके, वहीं एशन मलिंगा को 2 सफलताएं मिलीं.

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में नहीं बिके ये खिलाड़ी, फिर भी IPL में छोड़ी अपनी छाप; रिप्लेसमेंट के बाद मचा दिया धमाल

अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी

रनों का पीछा करने उतरी उत्तरी हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवर में ही 247 रन बना लिए. इस पारी के नायक रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अभिषेक ने मात्र 55 गेंदों में 141 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनके अलावा ट्रैविस हेड ने भी तेजतर्रार पारी खेली और 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे.

हेड के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने आए और 21 रन बनाए, वहीं ईशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब के गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह नाकाम रहे. उन्होंने 8 गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई खास असर नहीं दिखा. टीम की ओर से सिर्फ अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.