होली के दिन रंगों के साथ बरसेगा मेघ, मौसम विभाग ने लगाया बूंदाबांदी का अनुमान

मार्च के आते ही दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने के संकेत मिलने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ा है और गर्मी की पहली झलक दिखने लगी है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है.

Imd predicts rainfall Image Credit: tv9 bharatvarsh

Imd predicts rainfall: दिल्ली में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है, और मार्च के दूसरे सप्ताह में ही काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से बढ़ा है और यह 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. रविवार को दिल्ली में मौसम साफ रहा और करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है.

आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान

दिल्ली में अगले कुछ दिनों में तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 और 10 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय हल्की धुंध रहने का अनुमान लगाया है. इन दिनों में तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके बाद, 11 मार्च को फिर से आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह धुंध रहने की संभावना है.

होली के दिन हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 मार्च को दिल्ली सहित गंगा के मैदानी इलाकों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी का अनुमान है कि 14 मार्च को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, और इस दिन हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने मसूर दाल पर लगाई 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी, पीली मटर के ऊपर भी लिया बड़ा फैसला

दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI)

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) 9 मार्च की सुबह 7 बजे “मध्यम” श्रेणी में थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 179 था, जो शनिवार के 175 AQI से थोड़ा अधिक था. हालांकि, हवा की गुणवत्ता “मध्यम” से “खराब” श्रेणी की ओर बढ़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए GRAP (Graded Response Action Plan) के पहले चरण के तहत आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.