HomeIndiaAccording To Imf Report India Will Become The Worlds Fourth Largest Economy In 2025 Know How India Is Getting Closer To Economies Like America China And Germany
2025 में भारत का बजेगा डंका, ये दिग्गज देश रह जाएंगे पीछे
भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले कुछ सालों से तेजी देखी जा रही है. IMF की हाल ही में आई एशिया-पैसिफिक रीजनल इकोनॉमिक डेटा के अनुसार, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है. इससे पहले, 2 अक्टूबर को IMF ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2025 के लिए 7 फीसदी और वित्त वर्ष 2026 के लिए 6.5 फीसदी का अनुमान लगाया था. साथ ही, IMF ने 2025 में भारत को दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में चौथे स्थान पर रखा है.
अमेरिका
IMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका एक बार फिर पहले स्थान पर बना रहेगा और अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. देश का सकल घरेलू उत्पाद 29,840 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.
1 / 5
चीन
पिछले कुछ सालों में चीन ने अर्थव्यवस्था के मामले में अमेरिका को टक्कर दी है. वित्त वर्ष 2025 में भी चीन अपने प्रतिद्वंदी अमेरिका से पीछे नहीं रहेगा. IMF की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की GDP 19,790 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.
2 / 5
जर्मनी
जर्मनी हाल के दिनों में मंदी से बाल-बाल बचा है और अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रहा है. वित्त वर्ष 2025 में यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तीसरे स्थान पर रहने का अनुमान है. IMF के अनुसार, 2025 में इसकी GDP 4,591 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.
3 / 5
भारत
दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में भारत ने हाल ही में यूनाइटेड किंगडम को पीछे छोड़ दिया था. IMF के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का खिताब हासिल कर लेगा और जापान की जगह ले लेगा. IMF ने अनुमान लगाया है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की GDP बढ़कर 4,340 अरब डॉलर हो जाएगी.
4 / 5
जापान
IMF की रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे 2025 में यह देश दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में पांचवें स्थान पर आ जाएगा और भारत से एक पायदान नीचे होगा. वित्त वर्ष 2025 में जापान की GDP 4,310 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.