इस तरह कपड़े के अंदर सोना छुपाकर लाती थी रान्या राव, सुनकर आप भी नहीं करेंगे विश्वास
अधिकारियों का कहना है कि रान्या राव के ऊपर इंटेलिजेंस को बहुत दिनों से नजर थी. उन्होंने पिछले साल 30 बार दुबई की यात्रा की. वहीं, रान्या राव के पिता और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की गिरफ्तारी के बाद गहरा सदमा और निराशा हुई है.
Actress Ranya Rao: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उन्हें 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है. उनके ऊपर सोने की तस्करी करने का आरोप लगा है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रान्या इतना सोना एयरपोर्ट के अंदर लेकर कैसे पहुंची. लेकिन DRI अधिकारियों में सोने तस्करी को लेकर जो खुलासा किया है, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.
DRI के अधिकारियों ने कहा है कि अभिनेत्री रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था. लेकिन कुछ सोने को जांघों और कमर पर टेप लगाकर बांध रखा था, ताकि किसी को शक न हो. इसके अलावा उसने अपने कपड़ों और जैकेट के अंदर भी सोना छिपा रखा था. खास बात यह है कि उसने अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपा रखे थे, जिसकी शुरुआती कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. हालांकि, रान्या राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक ने कैसे खरीदी 70 नौकाएं, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान
पिछले साल 30 बार दुबई गई
अधिकारियों का कहना है कि रान्या राव के ऊपर इंटेलिजेंस को बहुत दिनों से नजर थी. उन्होंने पिछले साल 30 बार दुबई की यात्रा की. लेकिन लौटते समय हर बार कई किलो सोना वहां से साथ में लेकर भारत आई. कहा जा रहा है कि तस्करी करने के लिए एक्ट्रेस को 1 लाख रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिए जाते थे. यानी दुबई की हर ट्रिप से वह लाखों रुपये की कमाई कर रही थी. इसके लिए उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का सहारा लिया.
तीन महीने पहले हुई शादी
तीन महीने पहले रान्या की शादी हुई थी. उनका विवाह ताज वेस्ट एंड में जाने-माने आर्किटेक्ट जितिन हुक्केरी से हुआ है. कहा जा रहा है कि पिछले 15 दिनों में उन्होंने 4 बार दुबई की यात्रा की. खास बात यह है कि हाल ही में रान्या ने लैवेल रोड पर एक शानदार फ्लैट खरीदा है. वहीं, अब जांच एजेंसियां पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि रान्या राव के पीछे और किसका-किसका हाथ है.
बेटी की गिरफ्तारी से लगा गहरा सदमा
वहीं, कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पिता और कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की गिरफ्तारी के बाद गहरा सदमा और निराशा हुई है. हालांकि, रामचंद्र राव ने घटना से खुद को अलग करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है और उनके करियर पर कोई दाग नहीं है. जब इस घटना के बारे में मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला, तो मैं भी हैरान और दुखी था. उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ नहीं रहती.
ये भी पढ़ें- इन 5 स्पेशल FD में 31 मार्च तक निवेश का मौका, मिलेगा 8 फीसदी तक ब्याज