UP के 96 लाख MSME को मिलेगा पूंजी जुटाने का नया मौका, सरकार और NSE में समझौता

उत्तर प्रदेश सरकार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने MSME को पूंजी जुटाने में सहायता देने के लिए MoU साइन किया है. अब राज्य के लगभग 96 लाख MSME, NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म के ज़रिए IPO लॉन्च कर सकेंगे. सरकार स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने पर 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देगी.

NSE और उत्तर प्रदेश सरकार. Image Credit: Getty Images

पंकज चतुर्वेदी: उत्तर प्रदेश सरकार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने एक समझौता किया है, जिससे राज्य के एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) अब आसानी से पूंजी जुटा सकेंगे. इस समझौते के तहत एमएसएमई एनएसई के ‘इमर्ज प्लेटफॉर्म’ के जरिए आईपीओ (IPO) लाकर निवेश हासिल कर सकेंगे. इससे उन्हें अपने बिज़नेस को बढ़ाने और बाजार तक बेहतर पहुंच बनाने में मदद मिलेगी.

उत्तर प्रदेश में करीब 96 लाख एमएसएमई (छोटे और मझोले उद्योग) काम कर रहे हैं. सरकार इन बिजनेस को फाइनेंशियल और टेक्निकल तौर पर मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एमएसएमई नीति 2022 के तहत कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने के लिए 5 लाख रुपये की मदद भी दी जा रही है. एनएसई के साथ हुआ यह समझौता इन उद्यमों के लिए एक बड़ा मौका है, जिससे उन्हें फंड जुटाने और नए बाज़ारों तक पहुंचने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें- Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने 2.1 करोड़ ESOP छोड़ा, सेबी ने जारी किया था नोटिस

एनएसई इमर्ज: एमएसएमई के लिए विशेष प्लेटफॉर्म

एनएसई इमर्ज एनएसई का विशेष मंच है जो एमएसएमई को पूंजी बाजार से जोड़ने का अवसर देता है. इससे उद्यमों को पब्लिक फंडिंग, ब्रांड की विश्वसनीयता और नए निवेशकों तक पहुंच जैसे लाभ मिलते हैं.

सेमिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से जागरूकता

एनएसई, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से राज्य भर में सेमिनार, जागरूकता सत्र, रोड शो, और एमएसएमई कैंप आयोजित करेगा. इन कार्यक्रमों के माध्यम से उद्यमियों को सूचीबद्ध होने की प्रक्रिया और आईपीओ के माध्यम से पूंजी जुटाने के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा.

MoU पर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर

यह एमओयू प्रबंध निदेशक, यूपीएसआईसी राज कमल और एनएसई की सीनियर मैनेजर निधि महेश्वरी के बीच हुआ. इस अवसर पर प्रमुख सचिव, एमएसएमई आलोक कुमार और सचिव प्रांजल यादव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- RBI ने तय की प्रीमैच्योर गोल्ड बॉन्ड निकासी की रकम, निवेशकों को मिलेगा 211 फीसदी तक रिटर्न

एमएसएमई के लिए बड़ा अवसर

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योग मंत्री राकेश सचान की लीडरशिप में यूपी सरकार एमएसएमई के लिए एक मजबूत और सपोर्टिव माहौल बना रही है. इस समझौते से एमएसएमई को शेयर बाजार से जुड़ने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपने बिज़नेस को और बड़ा बना सकेंगे.

एनएसई का अनुभव और सफलता

एनएसई के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने बताया कि अब तक NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 612 कंपनियां लिस्ट हो चुकी हैं, जिन्होंने मिलकर 17,003 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग जुटाई है. इन कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल करीब 1.76 लाख करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि यूपी के एमएसएमई को भी इस शानदार प्लेटफॉर्म का फायदा जरूर उठाना चाहिए.