सीनियर ब्यूरोक्रेट अजय सेठ बनें नए फाइनेंस सेक्रेटरी, संभाली तुहिन कांत पांडे की कमान
सीनियर ब्यूरोक्रैट अजय सेठ को फाइनेंस सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे पहले इस पद पर तुहिन कांत पांडे थे. सेठ कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एंटोनियो डी मनीला यूनिवर्सिटी से एमबीए शामिल है.
Ajay Seth Finance Secretary: वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अजय सेठ को वित्त सचिव यानी फाइनेंस सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त कर लिया गया है. अजय सेठ कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के इंडियन एडमिस्ट्रैटिव सर्विस (IAS) अधिकारी हैं. नए पद पर नियुक्त किए जाने से पहले अजय सेठ आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे. यह जानकारी सोमवार, 24 मार्च को एक आधिकारिक आदेश के माध्यम से दी गई. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अजय सेठ को वित्त सचिव के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. इस आदेश को पर्सनल मिनिस्ट्री की ओर से जारी किया गया है.
पहले तुहिन कांत पांडे के पास थी जिम्मेदारी
इससे पहले तुहिन कांत पांडे बतौर वित्त सचिव इस पद को संभाल रहे थे. लेकिन हाल में उन्हें सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) का चेयरमैन नियुक्त किया गया था जिसके बाद यह पोस्ट खाली हो गई. उसके बाद ही अजय सेठ को यह पद संभाले को दिया गया. मालूम हो कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ सचिव को ही वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया जाता है. एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में अजय सेठ को डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू के सेक्रेटरी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी.
अजय सेठ का एकेडेमिक्स
सेठ की शैक्षणिक सफर में आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एंटोनियो डी मनीला यूनिवर्सिटी से एमबीए शामिल है. सेठ का अभी तक का करियर तीन दशक से अधिक का है. इस दौरान उनकी विशेषता पब्लिक फाइनेंस, टैक्सेशन और सोशल सेक्टर में एडमिस्ट्रेशन जैसे अहम सेक्टर में भी रही है. उन्हें कर्नाटक के कमर्शियल टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन में बदलाव लाने में उनके अहम योगदान के लिए भी मान्यता मिलती है. इसी के साथ 2013 में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एक्सीलेंस के लिए उन्हें प्रधानमंत्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.