OMG… टोल कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड टूटे, सरकार ने वसूले 6000 करोड़, त्योहारों में जमकर दौड़ी गाड़ियां

टोल टैक्स के कलेक्शन को लेकर सरकारी आंकड़े सामने आए है. अक्टूबर में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ₹6,114.92 करोड़ पहुंचा, जो 2021 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है.

टोला प्‍लाजा Image Credit: gettyimages

देशभर में त्योहारों का धूम था. इन त्योहारों को मनाने के लिए लोग लगातार यात्रा कर रहे थे. ऐसे में जाहिर है कि उन्हे यात्रा के दौरान टोल देना पड़ता था. अब इसी टोल टैक्स के कलेक्शन को लेकर सरकारी आंकड़े सामने आए है. टोल टैक्स के कलेक्शन को देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. अक्टूबर में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ₹6,114.92 करोड़ पहुंचा, जो 2021 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक है.

ये हैं आकड़े

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में टोल कलेक्शन ₹34,088.77 करोड़ रहा. यह आंकड़ा पिछले साल से 9.8% अधिक है. अक्टूबर में टोल कलेक्शन के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए यह साफ जाहिर होता है कि बिजनेस और यात्रा दोनों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि दशहरा और दिवाली एक ही महीने में पड़े.

त्योहारी सीजन को देखते हुए महीने की शुरुआत में खुदरा दुकानों तक माल की इंपोर्ट में बढ़ोतरी और पूरे अक्टूबर में ई-कॉमर्स डिलीवरी के लिए हाईवे पर लगातार यातायात ने पिछले महीने टोल कलेक्शन को काफी हद तक बढ़ा दिया है”. देश भर में कुल 1027 हजार टोल प्लाजा है. जिसमें आंध्र प्रदेश में कुल 82, असम में 13, बिहार में 35 है. वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 120 टोल प्लाजा है.