अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है पुष्पा 2
4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के सिलसिले में अल्लू अर्जून को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
एक तरफ जहां पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ के सिलसिले में अल्लू अर्जून को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था.
मृतक महिला के पति की शिकायत पर 5 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. अल्लू अर्जुन से पहले हैदराबाद पुलिस इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक, थिएटर प्रबंधन या अभिनेता की टीम को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वे थिएटर का दौरा करेंगे.
25 लाख देने का किया था वादा
हादसे के बाद अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को सपोर्ट के लिए 25 लाख रुपये देने का वादा भी किया था. उन्होंने इस हादसे पर अपना दुख जताया था. हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा घायल हो गया था. घटना के बाद दोनों को विद्या नगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अब तक कितनी कमाई की
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा- 2 ने अब तक करीब 1000 करोड़ से अधिक रुपए की कमाई कर ली है. इसी के साथ यह काफी कम टाइम में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म के हिंदी भाषा में कमाई की बात की जाए तो इसने पहले ही दिन 70.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन 56.9 करोड़ और चौथे दिन तो इसने बवाल मचा दिया, फिल्म में करीब 85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी बेल्ट में 450 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
इसे भी पढें- 11 करोड़ जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को कितना देना होगा टैक्स, जानें सिंगापुर से लेकर भारत के नियम