त्योहारी सीजन में अपने दोस्तों को दे रहे लोग महंगे-महंगे गिफ्ट्स, कॉरपोरेट गिफ्टिंग में क्या रहा हॉट फेवरेट?
त्योहारों का समय आते ही एक ई-कॉमर्स कंपनी ने कॉरपोरेट गिफ्टिंग में बड़ा धमाका किया है. रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि और खास पसंदीदा गिफ्ट्स ने इस बार गिफ्टिंग ट्रेंड्स को नई दिशा दी है.
फेस्टिव सीजन दिलों को जोड़ने का वक्त होता है. त्योहारों के दिन में लोग अपनी खुशियां एक दूसरे संग बांटते हैं. एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के वास्ते लोग अपने करीबियों को गिफ्ट्स देते हैं. फेस्टिव सीजन भारतीय व्यापारों के लिए अपने चैनल पार्टनर्स और अपने कर्मचारियों संग रिश्ते मजबूत करने का भी एक अहम मौका होता है.
इसी दौरान अमेजन का B2B प्लेटफॉर्म, अमेजन बिजनेस ने अपने कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टोर में जबरदस्त बढ़त दर्ज की. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 के पहले 10 दिनों में कंपनी ने 134% की साल-दर-साल बढ़त हासिल की. इस दौरान कुल ऑर्डर्स में 95% और खरीदारी करने वाले ग्राहकों में 107% की बढ़ोतरी देखी गई.
मिक्सर ग्राइंडर और जूसर बने सबसे पसंदीदा गिफ्ट
इस साल कॉरपोरेट गिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मिक्सर ग्राइंडर और जूसर जैसे उत्पादों की मांग रही. इसमें 5.5 गुना वृद्धि हुई. इसके बाद किचनवेयर जैसे कुकर की भी मांग बढ़ी, जिनकी 3 गुना ग्रोथ दर्ज की गई. अमेजन बिजनेस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के लिए 8,500 से अधिक GST-एनबल प्रोडक्ट है.
इस बार कॉरपोरेट गिफ्टिंग में हेडफोन्स और स्पीकर्स की भी भारी मांग रही. स्पीकर्स की बिक्री में 6 गुना की वृद्धि हुई जबकि लैपटॉप बैग्स ने 2.5 गुना बढ़ोतरी दर्ज की. इसके साथ ही चॉकलेट्स, सूखे मेवों के पैकेज और चाय-कॉफी के गिफ्ट हैंपर्स भी काफी लोकप्रिय रहे. सूखे मेवे के हैंपर्स में 3.7 गुना और चाय-कॉफी के गिफ्ट पैकेजों में 2 गुना की वृद्धि हुई.
छोटे विक्रेताओं को मिला बड़ा फायदा
बिजनेस स्टैंडर्ड के रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन बिजनेस ने न सिर्फ बड़े कॉरपोरेट्स और कंपनियों को बल्कि छोटे विक्रेताओं को भी जोड़ने में मदद की है. उदाहरण के तौर पर, केरल के एर्नाकुलम में कारीगरों द्वारा बनाए गए घर की सजावट के सामान को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में खरीदारों और उपहार पाने वालों तक पहुंचाया गया. इसी तरह, दिल्ली के विक्रेताओं के उत्पाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक भेजे गए.
अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर, सुचित सुभाष ने कहा, “त्योहारी सीजन में हमारे कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टोर की इस तेजी से वृद्धि ने ई-प्रोक्योरमेंट को अपनाने के बढ़ते रुझान को दिखाया है. यह उछाल ऑनलाइन गिफ्टिंग की सुविधा और आधुनिक व्यापारों की बदलती जरूरतों को भी दर्शाता है.”