बॉलीवुड के भाईजान और किंग खान के साथ अंबानी मनाएंगे न्‍यू ईयर, यहां होगी ग्रैंड पार्टी, ये है खास कनेक्‍शन

नए साल के जश्‍न को लेकर अंबानी परिवार की तैयारियां तेज हो गई हैं. बॉलीवुड के दिग्‍गज सलमान और शाहरुख खान भी इसका हिस्‍सा बनेंगे. इसके लिए शाहरुख अपने परिवार के साथ मुंबई से निकल चुके हैं, उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जामनगर में अंबानी परिवार मनाएंगे नया साल Image Credit: freepik

New Year 2025: मशहूर अरबपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार इन-दिनों नए साल के जश्‍न की तैयारी में व्यस्त हैं. उनकी इस धमाकेदार पार्टी में चार-चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और किंग खान यानी शाहरुख खान शामिल होंगे. पार्टी का आगाज सल्‍लू मियां के हाल ही में मनाए गए59वें बर्थडे से हो चुका है, जिसकी अगुवाई अनंत अंबानी ने की थी. अनंत और राधिका ने इसके लिए खास डेकोरेशन भी करवाया था. पार्टी का यही सिलसिला नए साल पर भी देखने को मिलेगा. इसके लिए शाहरुख अपने परिवार के साथ मुंबई से रवाना हो चुके हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

अंबानी परिवार कहां मनाएंगे नए साल का जश्‍न?

अंबानी परिवार नए साल यानी 2025 का जश्‍न अपने पसंदीदा जगह जामनगर में मनाएंगे. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है, साज-सजावट से लेकर मेहमानों के ठहरने के लिए स्‍पेशल इंतजाम किए जा रहे हैं. नए साल के जश्‍न के लिए शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ जामनगर पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके स्वागत की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट, ग्रे कार्गो पैंट्स और ब्लैक हुडी में दिख रहे हैं, जबकि गौरी व्हाइट शर्ट और येलो ब्लेज़र के साथ डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं, वहीं अबराम ने ब्लू जर्सी और व्हाइट शॉर्ट्स पहने हुए हैं.

जामनगर से है अंबानी परिवार का खास नाता

गुजरात का जामनगर अंबानी परिवार के लिए बेहद खास है. यह उनकी जड़ों और विरासत का प्रतीक है. इसी शहर में मार्च 2024 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी हुई थी. नीता अंबानी ने उस समय एक वीडियो में कहा था कि जब उनके छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका के साथ हुई, उनकी दो महत्वपूर्ण इच्छाएं थीं. पहली यह कि हमारे परिवार का जश्न वहां मनाना चाहती थी जिसका उनके दिलों में खास जगह है. साथ ही दूसरी वजह यह कि गुजरात ही वह जगह है जहां से वह मूल रूप से ताल्‍लुक रखते हैं. इसी जगह मुकेश और उनके पिता ने रिफाइनरी बनाई थी.