अंबेडकर जयंती 2025: 14 अप्रैल को क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? जानिए सबकुछ

4 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है. देशभर में क्या-क्या बंद या खुला रहे है. आइए जानते है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सोमवार अंबेडकर जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस मौके पर दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक 14 अप्रैल को बंद रहेंगे.

bank holidays april 2025 Image Credit: gettyimages

Ambedkar Jayanti 2025: 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है. देशभर में क्या-क्या बंद या खुला रहे है. आइए जानते है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सोमवार अंबेडकर जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस दिन दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, स्वायत्त संस्थाएं और पब्लिक सेक्टर की कंपनियां बंद रहेंगी.

इस मौके पर दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक 14 अप्रैल को बंद रहेंगे. हालांकि, ग्राहक एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए जरूरी बैंक सेवाएं ले सकते हैं. साथ ही दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थान (सरकारी और निजी) इस दिन बंद रहेंगे.

इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

14 अप्रैल को त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, झारखंड, सिक्किम, तमिलनाडु, गुजरात, चंडीगढ़, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम में बैंक बंद रहेंगे.

इन राज्यों में बैंक खुले रहेंगे

मध्य प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे. भले ही कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ग्राहक नेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में भी छुट्टी घोषित

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इस दिन पूरे राज्य में डॉ. भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने के लिए कार्यक्रम और सफाई अभियान आयोजित किए जाएंगे. 13 अप्रैल को विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. इसमें अंबेडकर जी की मूर्तियों, पार्कों और स्मारकों की सफाई की जाएगी, ताकि 14 अप्रैल को श्रद्धांजलि समारोह अच्छे से हो सके.