देते हैं 40-45 गुना ज्यादा पैसा, फिर भी कहलाते हैं ‘डंकी’; जानें अमेरिका जाने का ओरिजनल खर्च
जब से अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई है, अवैध प्रवासियों पर सख्ती बढ़ा दी गई है. अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर दिया गया है, जिनमें सबसे अधिक हरियाणा और गुजरात के लोग शामिल हैं. इन दोनों राज्यों से 33-33 लोग हैं, जबकि पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन तथा चंडीगढ़ से दो लोग शामिल हैं. अमेरिका पहुंचने के लिए इन लोगों ने काफी मेहनत की थी और लाखों रुपये खर्च कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें वापस लौटना पड़ा है.
America Deported 104 Indians: अमेरिका जाने का सपना सबका होता है, लेकिन यह सपना 104 भारतीयों का उस समय टूट गया जब उन्हें पैरों में बेड़ियां और हाथों में हथकड़ियां लगे अमेरिका से भारत वापस भेज दिया गया. क्योंकि उन्हें अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया था. अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई है, अवैध प्रवासी को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी कड़ी में 104 भारतीयों को वापस भेजा गया है. जिन लोगों को वापस भेजा गया है, उनमें हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन और चंडीगढ़ से दो लोग शामिल हैं.
भारत से अमेरिका जाने के दो रास्ते हैं—एक वैध और दूसरा है अवैध. आम तौर पर अवैध तरीके से अमेरिका जाने के लिए लोग डंकी रूट का सहारा लेते हैं, जिसमें खर्चा और जान दोनों का जोखिम होते हैं. इस डंकी रूट से अमेरिका जाने में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें गैंग से लेकर खूंखार जंगली जानवरों तक का खतरा रहता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि डंकी रूट क्या है और अमेरिका पहुंचने में कितना खर्चा आता है.
क्या होता है डंकी रूट
कुछ दिन पहले शाहरुख खान की ‘डंकी’ मूवी आई थी, जिसमें डंकी रूट के बारे में दिखाया गया था कि एक देश से दूसरे देश जाने के दौरान किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. डंकी रूट अमेरिका जाने का अवैध रास्ता है, जिसके जरिए लोग अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं. लोग इसके लिए एजेंट्स का सहारा लेते हैं, जो उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. ये एजेंट्स टूरिस्ट वीजा पर लैटिन अमेरिका के किसी देश का टिकट बुक कराते हैं और भारत से फ्लाइट पकड़वाते हैं.
आम तौर पर भारत से ब्राजील, इक्वाडोर, पनामा या मैक्सिको तक पहुंचाया जाता है. असली मुश्किलें वहां पहुंचने के बाद शुरू होती हैं. लोग घने जंगलों, नदियों और रेगिस्तानों के रास्ते पैदल चलकर अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर तक पहुंचते हैं. इसके बाद अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश की जाती है, जिसमें लोगों को ऊंची-ऊंची दीवारें फांदनी पड़ती हैं.
कितना आता है खर्चा
हरियाणा के रहने वाले एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भारत से अमेरिका जाने के लिए 40-45 लाख रुपये तक का खर्च आता है. इस दौरान लोगों को कई मुश्किल रास्तों से गुजरना पड़ता है, जहां कई बार न खाने को कुछ मिलता है और न पीने का पानी.
अमेरिका से वापस लौटे लोगों में अमन भी थे, जो महज पांच साल पहले अमेरिका गए थे. अमन को डंकी रूट से अमेरिका जाना पड़ा था, जिसके लिए उनके पिता को 35 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे. अमन किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता को उम्मीद थी कि बेटा अमेरिका जाकर पैसा कमाएगा और घर भेजेगा, लेकिन अमेरिका पहुंचते ही वह गिरफ्तार हो गए.
यह भी पढ़ें: Zomato और Jio Financial Services मार्च तक Nifty 50 में होंगे शामिल, ब्रोकरेज बोले आएंगे 8000 करोड़ रुपये
फंसाते हैं एजेंट
विदेशों में अच्छी नौकरी और पीआर दिलाने के नाम पर एजेंट लोगों को फंसाते हैं. बड़े-बड़े सपने दिखाकर 30-50 लाख रुपये तक वसूलते हैं और बाद में उनकी सहायता भी नहीं करते. कई बार तो पैसा लेकर ठग उन्हें विदेश भी नहीं भेजते. लोग इनके झांसे में आकर अपनी जमीन बेच देते हैं या कर्ज तक ले लेते हैं.
अमेरिका जाने में लीगल तरीके से कितना खर्चा आता है
अगर कोई अमेरिका लीगल तरीके से जाना चाहता है, तो दिल्ली से न्यूयॉर्क का किराया 30-40 हजार रुपये आता है. साथ ही, एच-1 वीज़ा लेना होता है, जिसके लिए 750 यूएस डॉलर यानी करीब 64,000 रुपये खर्च करने होते हैं. इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन फीस 17,000 रुपये है. ईबी-5 वीजा के लिए 11,160 यूएस डॉलर लगते हैं. हालांकि, कई लोग हमेशा के लिए अमेरिका में रहने के लिए इनलीगल तरीके से वहां एंट्री लेते हैं, जिसे आम तौर पर डंकी कहा जाता है.