1 लाख से ज्यादा नौकरियां देने की तैयारी, त्योहारी सीजन से पहले अमेजन इंडिया की बड़ी सौगात
अमेजन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने परिचालन नेटवर्क में 110,000 से ज़्यादा मौसमी नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं.
अमेजन इंडिया ने त्योहारी सीजन में 1 लाख से अधिक नौकरियां देने की तैयारी की है. अमेजन इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने परिचालन नेटवर्क में 110,000 से ज़्यादा मौसमी नौकरियों के अवसर पैदा किए हैं. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि इन अवसरों में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई जैसे शहरों में भारत भर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां शामिल हैं.
अमेज़न इंडिया के उपाध्यक्ष-संचालन अभिनव सिंह ने कहा कि हमने अपने पूर्ति और नेटवर्क को मजबूत करने और यह सुनिश्चित करने के लिए 1.1 लाख से ज़्यादा अतिरिक्त लोगों को काम पर रखा है, ताकि बढ़ी हुई मांग को सहजता से पूरा कर सकें. इनमें से कई सहयोगी त्यौहारी सीजन के बाद भी अमेजन के साथ काम करना जारी रखते हैं और कई अन्य हर साल अमेज़न के साथ काम करने के लिए लौटते हैं. अमेजन ने अपने मौजूदा नेटवर्क में हजारों महिला सहयोगियों और करीब 1900 विकलांग व्यक्तियों को काम पर रखा है.
यह देखना उत्साहजनक है कि कंपनी इन भूमिकाओं के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को नियुक्त कर रही है, जबकि अपने सहयोगियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और शैक्षिक सहायता पर केंद्रित पहलों के माध्यम से उनके कल्याण को प्राथमिकता दे रही है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, “हम अमेज़न और अन्य कॉरपोरेट्स द्वारा श्रमिक कल्याण को बनाए रखते हुए समावेशी रोजगार के अवसर पैदा करने के ऐसे प्रयासों की सराहना करते हैं.”