अगले साल इन कर्मचारियों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, इतनी बढ़ सकती है सैलरी

ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस फर्म एओन के हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियरिंग, रीटेल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में वेतन 10 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. वहीं वित्तीय संस्थाओं के वेतन में 9.9 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की संभावना है.

इन सेक्टर के कामगारों की बढ़ सकती है सैलरी Image Credit: sarayut Thaneerat/Moment Getty Images

भारतीय उद्योग में कामगार लोगों  को लेकर एक खबर आई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2025 में भारत के वेतन में 9.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विस फर्म एओन के हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियरिंग, रीटेल और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में वेतन 10 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. वहीं वित्तीय संस्थाओं के वेतन में 9.9 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार, वेतन बढ़ोतरी से समझा जा सकता है कि नियोक्ता यानी नौकरी देने वाला, प्रतिभाओं को महत्व दे रहे हैं.

इस शोध के लिए जुलाई से अगस्त महीने के बीच में 40 उद्योगों के 1,176 कंपनियों के डाटा को एकत्रित किया गया है. एओन ने बताया कि शोध दो फेज में किया जाएगा. पहला फेज मौजूदा साल की वृद्धि को लेकर है जिसकी उम्मीद 2025 तक की जा रही है. वहीं दूसरे फेज को लेकर शोध दिसंबर से जनवरी के बीच में की जाएगी और उसे साल 2025 के शुरुआत में जारी कर दिया जाएगा. एओन के रिपोर्ट के अनुसार, “2024 में किए गए अध्ययन की तुलना में साल 2025 में .2 फीसदी की बढ़त देखी गई है. 2024 में जहां संभावित वृद्धि 9.3 फीसदी बताई गई थी, उसके सामने साल 2025 में यह बढ़कर 9.5 फीसदी हो गई है.”

एओन के भारत में पार्टनर और रिवार्ड सॉल्यूशंस के प्रमुख रूपांक चौधरी ने कहा कि इस स्टडी से समझा जा सकता है कि भारत में मुश्किल आर्थिक हालातों के बाद भी बिजनेस आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. उन्होंने कहा, “यहीं हाल भारत के कई दूसरे सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है. स्टडी में नौकरी छोड़ने की दर में भी गिरावट देखी गई है. 2024 में नौकरी छोड़ने वाले लोगों की दर औसतन 16.9 फीसदी दर्ज की गई थी जबकि 2023 और 2022 में यह आंकड़ा क्रमश: 18.7 फीसदी और 21.4 फीसदी थी.”