धोखाधड़ी के मामले में अश्नीर ग्रोवर का रिश्तेदार गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

भारतपे से जुड़े फ्रॉड के मामले में अश्नीर ग्रोवर के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उसे गिरफ्तार किया है. भारतपे से जुड़े 81 करोड़ के फ्रॉड के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है.

भारतपे से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में अश्नीर ग्रोवर का रिश्तेदार गिरफ्तार Image Credit: https://x.com/Ashneer_Grover/status/1821142761996759168/photo/1

भारतपे से जुड़े फ्रॉड के मामले में अश्नीर ग्रोवर के रिश्तेदार दीपक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, भारतपे से जुड़े 81 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दीपक गुप्ता गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पहले भी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो चुकी है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पैसो के फर्जी लेन-देन के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

क्या है पूरा मामला

भारत पे ने मई 2023 में उसके को-फाउंडर और पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर और उनके परिवार पर पैसों के फर्जी लेन-देन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें कहा गया था कि अश्नीर और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर के 81 करोड़ की धोखाधड़ी की है. दरअसल, 2019 से लेकर 2021 में करीब 72 करोड़ रुपये की पेमेंट ऐसी कंपनियों से जुड़ी हुई थी. जो कि जांच में फर्जी पाई गई हैं. इसमें गलत तरीके से पैसे के लेनदेन और इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े लेन-देन के जरिए धोखाधड़ी की गई थी. इस मामले में अश्नीर के अलावा उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके रिश्तेदार दीपक गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी में दीपक गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है. भारतपे की ओर से लगाए गए आरोपों को अश्नीर ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा उनका इन सब से कुछ लेना देना नहीं है. उन्हें गलत तरीके इसमें फंसाया जा रहा है.

पहले भी हुई है गिरफ्तारी

भारतपे से जुड़े 81 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में अमित बंसल को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. अमित बंसल पर यह आरोप लगाया लगा था कि वह 2019 से 2021 के बीच, जिन फर्जी कंपनियों में पैसे भेजे गए थे. उनमें से किसी कंपनी से जुड़ा हुआ था.