अक्षर पटेल पर 12 लाख का जुर्माना, जानें स्लो ओवर रेट पर कैसे कैलकुलेट होती है पेनाल्टी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह घटना 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई. धीमी ओवर गति तब होती है जब कोई टीम 90 मिनट में अपनी गेंदबाजी पारी पूरी नहीं कर पाती.

IPL 2025: इस बार के IPL में कई रिकॉर्ड टूट रहे है. ऐसे में अक्षर पटेल से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह घटना 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुई. IPL नियमों के अनुसार, यह दिल्ली का इस सीजन का पहला ऐसा उल्लंघन था. इसलिए अक्षर पर यह जुर्माना लगा है.
क्या है धीमी ओवर गति
धीमी ओवर गति तब होती है जब कोई टीम 90 मिनट में अपनी गेंदबाजी पारी पूरी नहीं कर पाती. इसमें दो ढाई मिनट के रणनीतिक टाइम-आउट शामिल हैं. लेकिन DRS, अंपायर रिव्यू या खिलाड़ी की चोट का समय इसमें नहीं जोड़ा जाता. पहली बार धीमी ओवर गति होने पर कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है.
दूसरी बार होने पर कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगता है. बाकी खिलाड़ी पर 6 लाख या उनकी मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगता है. वहीं अगर तीसरी बार होने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का प्रतिबंध लगता है. बाकी खिलाड़ियों पर 12 लाख या 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगता है.
दिल्ली की हुई करारी हार
मैच में दिल्ली को मुंबई के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे उनकी चार मैचों की जीत का सिलसिला टूट गया. दिल्ली को 206 रनों का पीछा करना था. करुण नायर ने शानदार 89 रन बनाए. इसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली ने आधी पारी तक सिर्फ एक विकेट खोकर 113 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद टीम अचानक ढह गई.
इतने रन बने
इस दौरान तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. आखिरी सात विकेट सिर्फ 60 रनों में गिर गए. नायर और अक्षर के विकेट भी जल्दी गिरे. इससे दिल्ली 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मुंबई के गेंदबाजों में कर्ण शर्मा और मिशेल सैंटनर ने अहम भूमिका निभाई. शर्मा ने 3 विकेट लिए. इससे पहले, मुंबई ने तिलक वर्मा (59 रन) और सूर्यकुमार यादव (40 रन) की बदौलत 205/5 का स्कोर बनाया.
दिल्ली दूसरे स्थान पर
दिल्ली के गेंदबाजों में कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने दो-दो विकेट लिए. इस हार के बाद मुंबई अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर बनी हुई है. आज का मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है. यह IPL का 30 वां मैच है.
Latest Stories

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अब 18,456 रुपये से कम नहीं मिलेगी किसी को भी सैलरी, ग्रेजुएट पाएंगे इतना वेतन

नेशनल हेराल्ड मामले में ई़डी ने दाखिल की चार्जशीट, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम शामिल

इस बार जमकर बरसेंगे बदरा, अल नीनो का खतरा नहीं; मॉनसून पर आया IMD का अपडेट
