अब गाजियाबाद से जा सकेंगे बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा; एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन 5 शहरों के लिए शुरू की सर्विस

एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट (गाजियाबाद) से 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा. यह पांच बड़े शहरों को सीधे जुड़ेंगे. इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता शामिल है. इसका मकसद NCR में कनेक्टिविटी को मजबूत करना है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन 5 शहरों के लिए शुरू की सर्विस Image Credit: Money 9

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस लगातार अपनी सर्विस बेहतर कर रहा है. इसी कड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस हिंडन एयरपोर्ट (गाजियाबाद) से 40 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा. यह पांच बड़े शहरों को सीधे जुड़ेंगे. इन शहरों में बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता शामिल है. इसका मकसद NCR में कनेक्टिविटी को मजबूत करना है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने हिंडन एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की सर्विस की शुरुआत की. कोलकाता-हिंडन रूट पर पहली उड़ान सुबह 09:30 बजे पहुंची. वहीं हिंडन से गोवा जाने वाली पहली उड़ान सुबह 10:40 बजे रवाना हुई.

एयर इंडिया एक्सप्रेस बनी पहली एयरलाइन

इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कई रिकॉर्ड भी बना डालें. इसने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और हिंडन एयरपोर्ट दोनों से उड़ानें संचालित की. ऐसे में एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली क्षेत्र में दो एयरपोर्ट से सेवा देने वाली पहली एयरलाइन बन गई है. यह कदम दिल्ली NCR के उत्तरी और पूर्वी हिस्से, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों को जोड़ने का काम करेगा. यह बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और कोलकाता से आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली में तेजी से पहुंचने का मौका देगा.

RouteDeparture timeArrival Timefrequency
हिंदन से गोवा10:4013:15हर दिन
गोवा से हिंदन14:0016:35हर दिन, शनिवार को छोड़कर
हिंदन से कोलकाता17:1519:40हर दिन, शनिवार को छोड़कर
कोलकाता से हिंदन07:1009:30हर दिन
हिंदन से बेंगलुरु16:0018:35हर दिन, शनिवार को छोड़कर
बेंगलुरु से हिंदन12:4015:15शनिवार को
(10 मार्च से)
बेंगलुरु से हिंदन04:4508:40हर दिन
हिंदन से बेंगलुरु07:4011:40हर दिन
(22 मार्च से)
हिंदन से चेन्नई15:1018:05हर दिन, शनिवार को छोड़कर
हिंदन से चेन्नई09:4512:40शनिवार को
चेन्नई से हिंदन05:5508:55हर दिन
हिंदन से जम्मू09:4511:20हर दिन, शनिवार को छोड़कर
जम्मू से हिंदन13:0014:30हर दिन, शनिवार को छोड़कर
टाइम टेबल

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हिंडन से सेवाओं की शुरुआत इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर चल रही मौजूदा सेवाओं का बेहतर करेगी. यह सरकार की विमानन ढांचे को बेहतर करने की योजना को दिखाता है. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे भारतीय एयर बाजार बढ़ता और विकसित होता है. बड़े शहरों में कई एयरपोर्ट से सेवा मिल सकती है. एयर इंडिया एक्सप्रेस रोजाना 400 से अधिक उड़ानें भड़ता है. यह 39 घरेलू और 16 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को जोड़ता है. इसके पास 99 विमान हैं. इसमें 63 बोइंग 737 और 36 एयरबस A320 विमान शामिल हैं.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित