अप्रैल महीने में 8 दिन से अधिक बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके राज्य में किस दिन रहेगा बैंक हॉलिडे
अप्रैल 2025 में कई राज्यों में बैंक हॉलिडे रहेंगे. 1 अप्रैल को वार्षिक खाता बंदी और झारखंड में सरहुल पर्व के कारण बैंक बंद होंगे. 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती पर तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे. 29 अप्रैल (मंगलवार) को परशुराम जयंती पर बैंकों में अवकाश रहेगा.

Bank Holidays: मंगलवार यानी 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2025 के लिए राज्यवार आधिकारिक बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है. भारत में बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीख के होते हैं. क्योंकि ये राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक त्योहारों के आधार पर तय किए जाते हैं.
अगर आप अगले महीने बैंकिंग से जुड़े कोई काम करना चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें. नहीं तो आपको बैंक से खाली हाथ वापस घर लौटना पड़ सकता है. क्योंकि अप्रैल महीने में अलग-अलग कई तारीख को बैंक बंद रहेंगे. ऐसे इस खबर में नीचे राज्यवार बैंक हॉलिडे की सूची दी गई है. खास कर महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे जैसे प्रमुख त्योहारों पर अप्रैल 2025 में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- AI युग में बदल जाएगा जॉब मार्केट, WITT सम्मेलन में दिग्गजों ने बताया कैसे रखें अपनी नौकरी सुरक्षित
अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल को मंगलवार है. इस दिन Banks’ Yearly Account Closing है. ऐसे में सभी राज्यों में बैंकों की वार्षिक खाता क्लोजिंग होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. साथ ही, झारखंड में सरहुल पर्व मनाया जाएगा, जो वहां के आदिवासी समुदाय का नववर्ष माना जाता है.
5 अप्रैल (शनिवार) को बाबू जगजीवन राम जयंती है. तेलंगाना में बाबू जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल (गुरुवार) को महावीर जयंती है. इस दिन गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल (सोमवार) को अंबेडकर जयंती और क्षेत्रीय नववर्ष उत्सव है. इस दिन मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल को ही दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. साथ ही विशु, बिहू, तमिल नववर्ष जैसे विभिन्न क्षेत्रीय नववर्ष उत्सवों का भी आयोजन होता है.
15 अप्रैल (मंगलवार) को क्षेत्रीय त्योहारों पर बैंक में अवकाश रहेगा. इस दिन असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में राज्य विशेष त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे. इस दिन बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू जैसे महत्वपूर्ण उत्सव मनाए जाएंगे.
18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे पर बैंकों में अवकाश रहेगा. इस दिन त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह दिन ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाने की याद में मनाया जाता है.
21 अप्रैल (सोमवार) को गरिया पूजा पर बैंकों में अवकाश रहेगा. इस दिन त्रिपुरा में गरिया पूजा, एक प्रमुख जनजातीय त्योहार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
29 अप्रैल (मंगलवार) को परशुराम जयंती पर बैंकों में अवकाश रहेगा. इस दिन हिमाचल प्रदेश में भगवान परशुराम जयंती, जो भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं, के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.
30 अप्रैल (बुधवार) को बसवा जयंती और अक्षय तृतीया पर बैंक बंद रहेंगे. इस दिन कर्नाटक में बसवा जयंती, लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक बसवन्ना की जयंती और अक्षय तृतीया, जो समृद्धि और शुभ कार्यों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 2025 में लॉन्च होगी पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप, WITT के मंच पर बोले अश्विनी वैष्णव
Latest Stories

Rain Alert: बढ़ती गर्मी के बीच राहतभरी खबर, इन राज्यों में हो सकती है बारिश; जानें UP में कैसा रहेगा मौसम

MI vs KKR: शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस का खुला खाता, KKR ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर

CDSCO ने BP की नकली Telma H को लेकर जारी किया अलर्ट, 103 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
