इस शनिवार बैंक रहेंगे बंद या खुले! UP के लिए आया खास फरमान…देखें लिस्ट
कल देश के कई इलाकों में सेकंड शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे, हालांकि उत्तर प्रदेश में कल बैंक खुले रहेंगे. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण.
कल शनिवार है. इस बार का शनिवार महीने का दूसरा शनिवार है. ऐसे में देश के कई राज्यों में के बैंक बंद रहेंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होगा. यूपी में कल यानी 9 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे. बैंकों डेली की तरह कामकाज होगा. वहीं, प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी नहीं रहेगी.
दरअसल, उत्तरप्रदेश में दीपावली के मौके पर 2 दिन बैंक बंद थे. 31 अक्टूबर 2024 और 1 नवंबर 2024 को बैंकों में छुट्टी थी. इसी छुट्टी के बदले में कल यानी शनिवार को बैंको के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों को खोलने का फैसला किया गया है. इस महीने त्योहारों के चलते देश भर में बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे.
इस-इस दिन रहेंगे बैंक बंद
अभी 9 नवंबर को सेकंड शनिवार और 10 नवंबर को रविवार होने कारण बैंक बंद ही हैं. इसके बाद भी नवंबर में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, प्रदेश के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां अलग-अलग होती है. इस महीने अब 15 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे. 15 तारीख को गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में अहमदाबाद, बेलापुर,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकता,लखनऊ,मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं, 18 नवंबर 2024 को कनकदास के कारण बेंगलुरु के बैकों में छुट्टी रहेगी. 23 नवंबर 2024 को Seng Kutsnem के मौके पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे.
वहीं, अगर नवंबर में कुल छुट्टियों की बात करें को देश भर में करीब 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें से कुछ छुट्टियां हो चुकी है. बाकी कुछ आने वाले दिनों में होंगी. इस महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हुई थी. 1 नवंबर को दिवाली के कारण जम्मू-कश्मीर, मेघालय, महाराष्ट्र, मणिपुर, पाण्डुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में बैंक बंद थे. वहीं, हरियाणा डे के कारण हरियाणा में बैंक बंद थे.