होली पर 3 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, अपने राज्य की चेक करें हॉलिडे लिस्ट

होली के अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक छुट्टियां अलग-अलग तारीखों पर होंगी. 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के कारण उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे. 14 मार्च को धुलैंडी के मौके पर अधिकतर राज्यों में बैंक हॉलिडे रहेगा.

होली पर बैंक हॉलिडे. Image Credit: tv9 भारतवर्ष

Bank Holiday Day List: इस हफ्ते होली का त्योहार है. यह त्योहार भारत के सबसे बड़े फेस्टिवल में से एक है. चूंकि यह फेस्टिवल देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, इसलिए अलग-अलग राज्यों में बैंक अलग-अलग तारीख पर बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में 14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी, तो कुछ प्रदेशों में होली एक दिन पहले या बाद में मनाई जा सकती है. इसलिए होली पर पब्लिक से लेकर प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से संबंधित जरूरी काम होली से पहले ही निपटा लें. नहीं, तो होली की छुट्टियों के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

जानें कब और कहां बंद रहेंगे बैंक

13 मार्च 2025 को यानी गुरुवार को होलिका दहन है. इस दिन उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड और केरल में होलिका दहन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. लेकिन मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे. वहीं, इसके अगले दिन 14 मार्च 2025, शुक्रवार को रंगों की होली (धुलैंडी) है. 14 मार्च को देश के ज्यादातर राज्यों में रंगों की होली मनाई जाएगी. ऐसे में 14 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी. हालांकि, मणिपुर, तमिलनाडु, कर्नाटक, त्रिपुरा, केरल, ओडिशा और नागालैंड में बैंक खुले रहेंगे.

ये भी पढ़ें- होली से पहले खादी कारीगरों को मिली खुशखबरी, अप्रैल से 20 प्रतिशत बढ़ जाएगा मेहनताना

कुछ राज्यों में 15 मार्च 2025, शनिवार को होली माई जाएगी. इसलिए 15 मार्च को मणिपुर, त्रिपुरा, ओडिशा और बिहार में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, यह तीसरा शनिवार है और अनिवार्य बैंक हॉलिडे नहीं है, इसलिए बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.

मार्च 2025 में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

तारीखदिनअवकाश का कारणबैंक बंद रहने वाले राज्य
16 मार्चरविवारसाप्ताहिक अवकाशसभी राज्यों में बंद
22 मार्चशनिवारचौथा शनिवारसभी राज्यों में बंद
23 मार्चरविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में बंद
22 मार्चशनिवारबिहार दिवससिर्फ बिहार में बंद
27 मार्चगुरुवारशब-ए-कद्रजम्मू-कश्मीर में बंद
28 मार्चशुक्रवारजुम्मा-तुल-विदाजम्मू-कश्मीर में बंद
30 मार्चरविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे भारत में बंद
31 मार्चसोमवारईद-उल-फितरअधिकांश राज्यों में बंद, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में खुले

हर राज्य में अलग-अलग तारीख को बैंक की छुट्टियां होती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी वेबसाइट पर हर राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम करना है, तो पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

ये भी पढ़ें- किस IPL टीम की टिकट होती है सबसे महंगी, जानें कैसे करें बुक