Bank Holiday December: दिसंबर में कुल 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट
दिसंबर 2024 में भी कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे. बैंक से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से निपटाने के लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी रखे.
अक्टूबर और नवंबर में त्योहारों की वजह से बैंकों की छुट्टियों की भरमार रही थी. इसी तरह, दिसंबर 2024 में भी कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे. बैंक से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से निपटाने के लिए यह जरूरी है कि आप इन छुट्टियों के बारे में पहले से जानकारी रखे. दिसंबर में पूरे भारत में बैंकों की कुल 17 छुट्टियां होंगी, जिनमें राज्य-विशेष छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.
ये भी पढे़: ये है 237 साल पुराना साबुन, लक्स-लाइफ बाय भी नहीं तोड़ पाए बादशाहत
दिसंबर में बैंक दो शनिवार, 14 और 28 दिसंबर को बंद रहेंगे. इसके साथ ही पांच रविवार, यानी 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को भी साप्ताहिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा, कुछ राज्यों में स्थानीय त्योहारों और खास मौकों पर बैंक बंद रहेगा.
इन राज्यों में बैंक बंद
3 दिसंबर 2024 को गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व मनाया जाएगा, जिसके चलते वहां बैंक बंद रहेंगे. 12 दिसंबर को मेघालय में पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा दिवस के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा. 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के चलते बैंक नहीं खुलेंगे. इसी तरह, 19 दिसंबर को गोवा में गोवा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, मेघालय और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे. इसी दिन पंजाब और चंडीगढ़ में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के कारण भी अवकाश रहेगा. 25 दिसंबर को पूरे भारत में क्रिसमस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, 30 दिसंबर को सिक्किम में तामू लोसर और मेघालय में यू कियांग नांगबाह दिवस के उपलक्ष्य में छुट्टी रहेगी. 31 दिसंबर को मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे.
दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की सूची
- 3 दिसंबर 2024 (मंगलवार): गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 12 दिसंबर 2024 (गुरुवार): मेघालय में पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा.
- 18 दिसंबर 2024 (बुधवार): चंडीगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
- 19 दिसंबर 2024 (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक अवकाश रहेगा.
- 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, मेघालय और नागालैंड में छुट्टी होगी और पंजाब और चंडीगढ़ में गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर भी अवकाश रहेगा.
- 25 दिसंबर 2024 (बुधवार): पूरे भारत में क्रिसमस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
- 30 दिसंबर 2024 (सोमवार): सिक्किम में तामू लोसर और मेघालय में यू कियांग नांगबाह दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
- 31 दिसंबर 2024 (मंगलवार): मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर अवकाश रहेगा.
इस प्रकार, दिसंबर 2024 में बैंकों की कुल 17 छुट्टियां रहेंगी. इनमें से कुछ छुट्टियां केवल विशेष राज्यों तक सीमित हैं, जबकि अन्य छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर पर लागू होंगी. इसलिए, बैंक से संबंधित अपने सभी आवश्यक कार्य समय पर निपटाने के लिए इन छुट्टियों की जानकारी पहले से रखनी चाहिए. यह सुनिश्चित करेगा कि आपके काम में कोई बाधा न आए और आप बिना किसी परेशानी के अपनी योजनाओं को पूरा कर सकें.
ये भी पढ़े: अडानी का क्या था पहला बिजनेस… कहां से मिले थे 5 लाख, जानें कैसे देने लेगे अंबानी को टक्कर