आज 25 जनवरी 2025 को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? जानें जनवरी में छुट्टियों की लिस्ट

देशभर में बैंक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों पर बंद रहते हैं. इसके अलावा, रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक सार्वजनिक अवकाश के तहत बंद रहते हैं. यदि आप आज बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यहां चेक करें कि बैंक खुले हैं या बंद.

बैंक हालिडे Image Credit: tv9 भारतवर्ष

Bank holidays: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, 25 जनवरी 2025 को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. नियमों के हिसाब से आमतौर पर, बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा, रविवार और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर भी बैंक अवकाश रहेगा.

RBI बैंक छुट्टियों को निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत वर्गीकृत करता है, जिसमें रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) और खातों का समापन शामिल है. छुट्टी की जानकारी RBI के आधिकारिक माध्यमों और बैंकों को नोटिफिकेशन द्वारा दी जाती है

ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी

बैंक अवकाश के बावजूद, ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं चालू रहेंगी. ग्राहक NEFT/RTGS, डिमांड ड्राफ्ट, चेकबुक, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, और ATM सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, अकाउंट मेंटेनेंस, लॉकर सेवाएं, और स्थायी निर्देश भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे.

ये बी पढ़ें-Budget 2025: हलवा सेरेमनी के साथ बजट का आगाज, नॉर्थब्लॉक के बेसमेंट में बंद हुए मंत्रालय के कर्मचारी

जनवरी 2025 बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीखदिनछुट्टी का कारणस्थान
1 जनवरी 2025बुधवारनववर्षपूरे भारत में
5 जनवरी 2025रविवारवीक ऑफपूरे भारत में
6 जनवरी 2025सोमवारगुरु गोबिंद सिंह जयंतीचंडीगढ़, हरियाणा
11 जनवरी 2025शनिवारदूसरा शनिवार, मिशनरी दिवसपूरे भारत में, मिजोरम
12 जनवरी 2025रविवारवीक ऑफ, स्वामी विवेकानंद जयंतीपूरे भारत में, पश्चिम बंगाल
13 जनवरी 2025सोमवारलोहड़ीपंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश
14 जनवरी 2025मंगलवारमकर संक्रांति, पोंगलतमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्य
15 जनवरी 2025बुधवारटुसू पूजा, तिरुवल्लुवर दिवसतमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम
19 जनवरी 2025रविवारवीक ऑफपूरे भारत में
23 जनवरी 2025गुरुवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंतीओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
24 जनवरी 2025शनिवारचौथा शनिवारपूरे भारत में
26 जनवरी 2025रविवारगणतंत्र दिवसपूरे भारत में
30 जनवरी 2025गुरुवारसोनम लोसरसिक्किम

ये भी पढ़ें-देश में बढ़ रहा है स्पिरिचुअल टूरिज्म, विदेशियों की पसंद बन रही हैं धार्मिक जगहें