जल्द आने वाली है स्वदेशी हाईस्पीड ट्रेन, 280 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार, पलक झपकते ही पहुंचाएगी अहमदाबाद से मुंबई

भारत में हाईस्पीड ट्रेन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन अब यह जल्द ही रफ्तार भरती नजर आएगी. भारत की स्वदेशी हाईस्पीड ट्रेन का निर्माण करने के लिए BEML को हाई स्पीड ट्रेनसेट बनाने का ठेका मिला है. इसकी गति 280 किलोमीटर प्रति घंटा होगी

जल्द आने वाली है स्वदेशी हाईस्पीड ट्रेन Image Credit: Yaorusheng/Moment/Getty Images

भारत में हाईस्पीड ट्रेन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन अब यह सपना पूरा होने वाला है. भारत की पहली स्वदेशी हाईस्पीड ट्रेन जल्द ही ट्रैक पर रफ्तार भरते नजर आएगी. इसके लिए नेशनल ट्रांसपोर्टर ने BEML को हाई स्पीड ट्रेनसेट बनाने का ठेका दिया है. यह ट्रेनसेट भारत में स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्माण होगा. यह भारत के हाई-स्पीड रेल यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम होने वाला है.

इसकी गति 280 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. भारत में बनने वाली इस ट्रेन पर सबकी नजर होगी क्योंकि इससे भविष्य में ऐसे निर्माण के और दरवाजे खुलेंगे.

क्या होगी खासियत

भारत में निर्मित इस ट्रेनसेट में कई खूबियां होंगी. यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित होगी और इसमें चेयर कारें होंगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए रिक्लाइनिंग और रोटेबल सीटें भी होंगी. इस ट्रेनसेट में हर ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे.

कितनी होगी लागत

भारत में निर्मित इस ट्रेनसेट के प्रत्येक डिब्बे की कीमत 27.86 करोड़ रुपये होगी. वहीं, इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 866.87 करोड़ रुपये है. इस कॉन्ट्रैक्ट में डिजाइन लागत, वन टाइम डेवलपमेंट कॉस्ट, नॉन-रिकरिंग चार्जेज, जिग्स, फिक्स्चर, टूलींग और परीक्षण सुविधाओं के लिए एकमुश्त लागत शामिल है. इसका उपयोग भारत की भविष्य की सभी हाई-स्पीड परियोजनाओं के लिए किया जाएगा.

कहां होगा निर्माण

BEML लिमिटेड ने दो हाई-स्पीड ट्रेनसेट के डिजाइन और निर्माण के लिए इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसका निर्माण बेंगलुरु रेल कोच कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा.

कब होगी डिलीवरी

BEML का बेंगलुरु रेल कोच कॉम्प्लेक्स इन ट्रेनसेट का निर्माण करेगा. इसकी डिलीवरी 2026 के अंत तक होगी. भारत का पहला हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन नेटवर्क अहमदाबाद और मुंबई के बीच NHSRCL द्वारा बनाया जा रहा है. अगर सब कुछ सही रहा, तो इस ट्रैक पर यह स्वदेशी ट्रेन दौड़ती नजर आएगी.