Bihar Budget 2025: बिहार में बनाए जाएंगे 2 नए एयरपोर्ट, इस जिले को मिलेगा कैंसर अस्पताल
बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्रालय के प्रभारी सम्राट चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया. इस बजट में प्रदेश के अंदर दो नए एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया गया है. वहीं, पूर्णिया में एयरपोर्ट अब से तीन महीने के अंदर ही चालू हो जाएगा. इस बजट में महिलाओं के लिए भी 'महिला हाट' खोलने की बात कही गई है.
2 New Airports in Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सोमवार को बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट में एयरपोर्ट के निर्माण और महिला कल्याण के ऊपर फोकस किया गया है. इस बजट में हेल्थ के ऊपर भी सरकार ने जमकर पैसा खर्च करने का फैसला लिया है. खास बात यह है कि बिहार को दो नए एयरपोर्ट मिलने वाले हैं. वहीं, पूर्णिया में एयरपोर्ट अब से तीन महीने के अंदर ही चालू हो जाएगा. यानी यहां से फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी.
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्रालय के प्रभारी सम्राट चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि भागलपुर जिले के सुल्तानगंज और पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. जबकि पूर्णिया में हवाई अड्डा अब से तीन महीने में चालू हो जाएगा. बजट में राज्य में स्वास्थ्य नेटवर्क को मजबूत करने के लिए बेगूसराय जिले के लिए एक कैंसर अस्पताल का प्रस्ताव भी रखा गया है. यानी सरकार हेल्थ सेक्टर के ऊपर भी जमकर पैसा खर्च करेगी.
शिक्षा क्षेत्र के लिए 60,964 करोड़ रुपये आवंटित
पीटीआई के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए 60,964 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इससे युवाओं को काफी फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 20,335 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि गृह विभाग के लिए 17,831 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. डिप्टी सीएम के मुताबिक, बजट के तहत पटना में एक ‘महिला हाट’ (महिलाओं का बाजार) खोलने का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा सभी जिलों में ‘पिंक शौचालय; और सभी प्रमुख शहरों में ‘पिंक बसें’ भी प्रस्तावित की गई हैं.
ये भी पढ़ें- बजट के बाद अब ऐसे फाइल होगा ITR, जान लें 4 साल वाला नियम
पंचायतों में बनाए जाएंगे कन्या विवाह मंडप
चौधरी ने कहा कि हम सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप स्थापित करने का भी प्रस्ताव करते हैं, जो विवाह-योग्य लड़कियों वाले गरीब ग्रामीण परिवारों की जरूरतें पूरी करेगा. उन्होंने कहा कि इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है. उन्होंने सदन को बताया कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व की शक्ति एवं दृष्टि है.
क्या बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ बहुत महत्वपूर्ण है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प ‘न्याय के साथ विकास’ हमारे लिए प्रेरणादायी शक्ति का काम करता है.
ये भी पढ़ें- टैक्स फ्री नहीं हैं ULIPs! मानी जाएगी कैपिटल एसेट, जानें कैसे लगेगा टैक्स