BPL के संस्थापक टीपीजी नांबियार का निधन, PM मोदी, शशि थरूर समेत कई हस्तियों ने जताया शोक
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी BPL ग्रुप के संस्थापक टीपी गोपालन नांबियार का निधन हो गया है. गुरुवार, 31 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. टीपी गोपालन नांबियार के परिवार ने इस बात की पुष्टि है. 94 वर्षीय नांबियार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सुबह करीब 10.15 बजे अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
बिजनेस जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी BPL ग्रुप के संस्थापक टीपी गोपालन नांबियार का निधन हो गया है. गुरुवार, 31 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. टीपी गोपालन नांबियार के परिवार ने इस बात की पुष्टि है. 94 वर्षीय नांबियार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सुबह करीब 10.15 बजे अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली. TPG के नाम से लोकप्रिय टीपी गोपालन नांबियार भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ससुर हैं.
इस खबर के बाहर आते ही लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने BPL के संस्थापक के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आइकोनिक BPL ब्रांड के संस्थापक टीपीजी नांबियार के निधन से दुखी हूं. वो लंबे समय से मेरे करीबी परिचित थे. नांबियार के महान योगदान और विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक जाहिर करते हुए लिखा कि टीपीजी नांबियार जी एक अच्छे बिजनेसमैन थे. वे भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के समर्थक थे. उनके निधन से दुःख हुआ. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना है.
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अपने ससुर के निधन की सूचना एक्स के माध्यम दिया है. उन्होंने कहा कि नांबियार एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने देश के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर ब्रांडों में से एक को तैयार किया. उन्होंने आगे लिखा, “मुझे बहुत दुख के साथ अपने ससुर टीपीजी नांबियार, बीपीएल ग्रुप के चेयरमैन के निधन की सूचना देनी पड़ रही है. साथ ही उन्होंने अपने चुनाव को लेकर कहा कि वे अपने चुनाव अभियान के काम को रोक रहे है. वे परिवार के साथ रहने के लिए बेंगलुरु लौट रहा है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नांबियार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “टीपीजी नांबियार (96) के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह केरल के दूरदर्शी बिजनेसमैन थे. जिन्होंने 1961 में ब्रिटिश फिजिकल लेबोरेटरी का एक्यूजिशन करने के बाद पलक्कड़ में एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ एक नया अध्याय शुरू किया था, जिसका नाम बदलकर बीपीएल लिमिटेड कर दिया गया.
बीपीएल का पहला प्रोडक्ट हर्मेटिकली सीलबंद पैनल मीटर था. इसे साल 1961 में तैयार किया गया था. 1990 के दशक में बीपीएल टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीनों भी तैयार करने लगा. जिसके बाद लोगों के भीतर इसका क्रेज बढ़ गया. बीपीएल दुनिया के अग्रणी ब्रांडों को टक्कर दे रहा था. इसकी कीमत भी काफी अफोर्डेबल था.