छठ को लेकर भारतीय रेलवे ने कसी कमर, देशभर में चलाई गई 170 से अधिक ट्रेन

आगामी त्यौहार छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यूपी, बिहार में कई विशेष ट्रेन चलाई हैं. रेलवे बोर्ड ने 170 से अधिक ट्रेन चलाई है. नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु से बिहार और यूपी के लिए ट्रेन के अलावा कई तरह की सेवाओं को शुरू किया गया था.

छठ को लेकर इंडियन रेलवे ने चलाई कई ट्रेनें Image Credit: @GettyImages

छठ पूजा को बिहार और उत्तर प्रदेश में भव्य रूप से मनाया जाता है. इस त्यौहार को लेकर हर साल ट्रेन में भारी भीड़ देखी जाती है. लेकिन इस साल रेलवे ने अपनी तैयारी को काफी तेज कर दिया है. भारतीय रेलवे ने इस पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष तौर पर 170 से अधिक ट्रेन चलाईं हैं. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और बेंगलुरु से बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जाने के लिए कई ट्रेन चलाई गई है. बता दें कि छठ के दौरान इन राज्यों में आने वाले लोगों में भारी भीड़ देखी जाती है.

रेलवे ने चलाई है कई ट्रेन

रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. वहीं स्टेशन पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए सीसीटीवी निगरानी सहित कई दूसरे सुरक्षा उपायों को बढ़ाया गया है. कुमार ने बताया कि नई दिल्ली, आनंद विहार, अहमदाबाद और बांद्रा जैसे मुख्य स्टेशनों ने यात्रियों को यात्रा के दौरान आसानी के लिए कई सुविधाएं भी प्रदान की है.
कुमार ने कहा, “छठ पूजा के लिए अपने गृहनगर जाने वाले लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हम भीड़ को कम करने के लिए कई विशेष ट्रेन चला रहे हैं.” बोर्ड ने भीड़ को संभालने के लिए सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों जैसे अतिरिक्त सहायक कर्मियों को तैनात किया गया है. इससे इतर सीनियर सिटीजन और विकलांग लोगों की मदद के लिए रेलवे के सेवकों को भी तैनात किया गया है.

पिछले साल के मुकाबले ट्रेन की संख्या बढ़ी 

बता दें कि पूर्वी रेलवे ने इस साल अपनी सेवाओं का विस्तार किया है. पिछले साल 33 से बढ़कर 50 विशेष ट्रेन चलाई हैं. पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, “इस बार यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमने ज्यादा जनरल कोच शामिल किए हैं.”