‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा एक झटके में हो गए थे कंगाल, बैंक बैलेंस जीरो देख हो गया था डिप्रेशन

‘द कपिल शर्मा शो’ से सुर्खियों में आए मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा देश के सबसे अमीर टेलीविजन अभिनेता हैं, उनकी कुल संपत्ति करीब 300 करोड़ रुपये है, लेकिन एक समय उनका बैंक बैलेंस जीरो हो गया था.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुनाई अपनी संघर्ष की दास्‍तां Image Credit: gettyimages

एंटरटेनमेंट जगत में कपिल शर्मा एक जाना-माना नाम है. अपनी लाजवाब कॉ‍मेडी से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडी किंग कपिल आज ठाठ से जिंदगी जीते हैं. उनके पास आलीशान घर से लेकर तमाम लग्‍जरी गाडि़यां और महंगे आइटम्‍स हैं. वह 300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वह एक लग्‍जरी लाइफस्‍टायल जीते हैं, लेकिन उनकी इस शान-ओ-शौकत को देखकर क्‍या कभी आप सोच सकते हैं कि एक समय वह कंगाल हो गए थे. उनका पूरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया था.

पॉडकास्‍ट में सुनाई संघर्ष की कहानी

कपिल शर्मा के कंगाल होने और अर्श से फर्श तक पहुंचने की यह दास्‍तां कॉमेडी किंग ने खुद एक पॉडकास्‍ट में सुनाई. उन्‍होंने ‘फील इट इन योर सोल’ नामक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कैसे फिल्‍म बनाने के चक्‍कर में उनके सारे पैसे डूब गए थे. उनका बैंक बैलेंस जीरो हो गया था. उन्‍होंने कहा, “मैंने बड़े पैसे खर्च किए, मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया.” यह देखकर वह डिप्रेशन में चले गए थे. कपिल कहते हैं कि यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सबक था. अगर ऐसा नहीं होता तो वह जीवन में कुछ नहीं सीख पाते.

पत्‍नी ने डिप्रेशन से निकाला

कपिल शर्मा ने पॉडकास्‍ट में अपनी संघर्ष की दास्‍तां बताते हुए यह भी बताया कि जब उनके पास पैसे थे तब उन्होंने अपने सारे रुपये दो फिल्मों के निर्माण में लगा दिए. उन्‍हें लगता था कि जिस किसी के पास पैसे होते हैं और उन्‍हें मूवीज का शौक होता है तो वह इसे फिल्मों में लगा देते हैं. उन्‍होंने भी ऐसा ही किया, उन्‍होंने दो मूवी प्रोड्यूस की, लेकिन जब ये नहीं चली तब उनके सारे पैसे डूब गए. वह डिप्रेशन में चले गए. उन्‍हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्‍नी गिन्नी चतरथ ने उन्हें इससे बाहर निकलने में मदद की थी. गिन्‍नी ने कपिल को काफी समझाया था और जिंदगी में हार न मानने की बात कही थी.

कमाई में हैं नंबर वन

कपिल शर्मा को घर-घर में पहचान उनके पॉपुलर कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ से मिली. बाद में उन्‍होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ पेश किया और अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ से दर्शकों की प्रशंसा हासिल की. हाल ही में कपिल शर्मा को भारत में सबसे अमीर टेलीविजन अभिनेता घोषित किया गया और उन्होंने रूपाली गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया. उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये है, जो किसी भी टेलीविजन अभिनेता की सबसे अधिक संपत्ति है.