दिसंबर में महंगे हुए LPG सिलेंडर, इतना बढ़ गया कमर्शियल सिलेंडर का दाम, जाने अपने शहर का रेट

दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी गैस के ग्राहकों को झटका लगा है, क्योंकि इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है हालांकि, यह बढ़ोतरी केवल कमर्शियल गैस पर लागू है घरेलू उपयोग के लिए एलपीजी गैस की कीमत नवंबर के रेट पर स्थिर बनी हुई है.

1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में बढ़ोतरी Image Credit: money9live.com

दिसंबर की शुरुआत एलपीजी कस्टमर के लिए ठीक नहीं रही. दिसंबर के पहले दिन ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 18.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई. यह बढ़ोतरी दिल्ली से लेकर कोलकाता और देश के अन्य हिस्सों में लागू हुई है. हालांकि, यह झटका केवल कमर्शियल सिलेंडर के ग्राहकों को लगा है अच्छी बात ये है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर उन्हें पुराने रेट पर ही मिलेगा.

कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

18.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में 1 दिसंबर से 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1818.50 रुपये हो गई. नवंबर में इसकी कीमत 1802 रुपये थी. कोलकाता में अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1980.50 रुपये है, जो पिछले महीने 1964.50 रुपये थी.

मुंबई में सिलेंडर की कीमत में 16.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे अब इसका दाम 1771 रुपये हो गया है. नवंबर में यह 1754.50 रुपये था. पटना में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2072.50 रुपये हो गई है. 2024 की शुरुआत में, जनवरी में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये थी, जबकि दिसंबर के अंत तक यह बढ़कर 1818.50 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी आरोपों पर गौतम अडानी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

घरेलू सिलेंडर का हाल

जहां एक ओर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेगा.

  • दिल्ली में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. 1 अगस्त से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
  • कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829 रुपये है.
  • मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपये है.