आम लोगों को मिलने वाली है महंगाई से राहत, सरकार फिर से शुरू करेगी भारत आटा और चावल की बिक्री

केंद्र सरकार महंगाई को कम करने और आम लोगों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है. महंगाई का बोझ आम लोगों पर न पड़े, इसके लिए सरकार भारत आटा और चावल की बिक्री एक बार फिर शुरू करने वाली है.

सरकार फिर से शुरू करेगी भारत आटा की बिक्री Image Credit: Raj K Raj/HT via Getty Images

केंद्र सरकार महंगाई से राहत देने के लिए एक बार फिर तैयारी तेज कर रही है. केंद्र सरकार जल्द ही ‘भारत’ ब्रांड के आटे, चावल और दालों की बिक्री फिर से शुरू कर सकती है, क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली मूल्य निर्धारण समिति द्वारा मैक्सिमम रिटेल प्राइस (एमआरपी) पर एक सप्ताह में निर्णय लिए जाने की उम्मीद है.

हालांकि, इस बार कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. आटा 275 रुपये से 300 रुपये और चावल 295 रुपये से 320 रुपये प्रति 10 किलो बैग के लिए, और चना दाल 60 रुपये प्रति किलो से 70 रुपये प्रति किलो रहने का अनुमान है. सूत्रों के अनुसार, भारत दाल (मूंग) 107 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जाने की संभावना है, और भारत दाल (मसूर) 89 रुपये प्रति किलोग्राम की एमआरपी पर बेची जाएगी.

सरकार ने पहले ही साप्ताहिक ई-नीलामी के माध्यम से चावल बेचना शुरू कर दिया है और उपभोक्ताओं को भारत आटा की सीधी बिक्री के लिए एनसीसीएफ और अन्य सहकारी समितियों को आपूर्ति के लिए गेहूं की दर ₹2,300/क्विंटल तय कर दी है. हालांकि, सहकारी समितियों के खर्चों को कवर करने के लिए, सरकार प्राइस स्टेबिलाइजेशन फंड (पीएसएफ) से एक निश्चित सब्सिडी भी देती है ताकि वे एमआरपी के अनुरूप हो सकें. एक अधिकारी ने कहा, “आटे के मामले में, सहकारी समितियों को पीएसएफ से ₹235/क्विंटल की सब्सिडी लेनी पड़ सकती है.”

पिछली बार क्या थी कीमतें

सरकार ने फरवरी में 5 किलो और 10 किलो के पैक में भारत चावल 29 रुपये प्रति किलो की दर से बेचना शुरू किया था. नवंबर 2023 में भारत आटे की बिक्री 275 रुपये प्रति 10 किलो बैग पर शुरू हुई थी. लेकिन जून में चावल और आटे की बिक्री बंद कर दी गई थी.