IPL 2025: डेब्यू मैच में मचाई सनसनी, चटकाए चार विकेट, जानें कौन हैं मुंबई के नए स्टार अश्विनी कुमार
मुंबई इंडियंस के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने आईपीएल 2025 में केकेआर के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया. उन्होंने पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को आउट किया और कुल चार विकेट झटके. अश्वनी आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने. उनके अलावा, मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और केकेआर को 116 रनों पर समेट दिया.
Ashwani Kumar: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार, 31 मार्च को हुए IPL 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही मुंबई में इस सीजन में अपना जीत का खाता खोला. हालांकि इस मैच में मुंबई के जीत से ज्यादा चर्चा उसके युवा खिलाड़ी अश्वनी कुमार की हो रही है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया और IPL में अब तक का सबसे बेस्ट डेब्यू किया.
पंजाब से IPL तक का सफर
पंजाब के मोहाली में जन्मे अश्वनी कुमार ने शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर पहचान बनाई. उन्होंने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था.अश्वनी ने अब तक दो फर्स्ट-क्लास और चार लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं और अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.
KKR की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी
मुंबई इंडियंस ने अश्वनी कुमार को सत्यनारायण राजू की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्होंने इस मौके को बेहतरीन अंदाज में भुनाया. अपने पहले ही गेंद पर उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर धमाकेदार आगाज किया. इसके बाद, अगले ही ओवर में रिंकू सिंह और मनीष पांडे को पवेलियन भेजकर मैच पर मुंबई का दबदबा बना दिया. अश्वनी ने आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल का विकेट लेकर केकेआर की पारी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- MI vs KKR: शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस का खुला खाता, KKR ने बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर
IPL डेब्यू में ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस शानदार प्रदर्शन के साथ अश्वनी कुमार IPL डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनकी घातक गेंदबाजी ने उन्हें IPL 2025 के राइजिंग स्टार के रूप में उभरने का मौका दिया है. मात्र 30 लाख रुपये में खरीदे गए अश्वनी कुमार ने पहले ही मैच में पैसा वसूल प्रदर्शन किया.