त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, बढ़ाया गया DA, जानिए कब से होगा लागू
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1.80 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता DA बढ़ाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 से लंबित डीए का भुगतान किया जाएगा.
त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अच्छी खबर मिली है. दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1.80 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता DA बढ़ाने की घोषणा कर दी है. राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह ऐलान दशहरा से एक दिन पहले किया. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2023 से लंबित डीए का भुगतान किया जाएगा. सरकार ने 4 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि लंबित डीए जारी होने से राज्य के खजाने पर प्रति वर्ष 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक और अहम घोषणा की. हिमाचल के सीएम ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1 और 9 नवंबर के बजाय 28 अक्टूबर को उनका वेतन और पेंशन दिया जाएगा. इससे उन्होंने त्योहार में पैसों की दिक्कत नहीं होगी.
चिकित्सा बिलों का भी होगा निपटारा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त लोगों के सभी लंबित चिकित्सा बिलों को चुकाने की भी घोषणा की, जिसके लिए पहले ही 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा चुका है. सीएम ने संबंधित विभागों को इस महीने सभी लंबित चिकित्सा बिलों को चुकाने के निर्देश जारी किए. साथ ही कि इसके लिए विभागों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा.
एरियर की मिलेगी पूरी रकम
हिमाचल के सीएम ने 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी पेंशनभोगियों को लंबित एरियर की पूरी राशि का भुगतान करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में वेतन और पेंशन बकाया पर कुल 202 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. चालू वित्तीय वर्ष में चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों के लिए 20,000 रुपये की बकाया राशि की अतिरिक्त किस्त जारी की जाएगी. इससे राज्य के सभी पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.