1 दिसंबर से होंगे ये 4 बड़े बदलाव, जानें रसोई, क्रेडिट कार्ड से लेकर फोन पर क्या होगा असर

1 दिसंबर से कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब से लेकर रसोई तक पड़ेगा. आइए जानते हैं वे कौन से बदलाव हैं जिनके नियमों और कीमतों में फेरबदल होगा

1 दिसंबर से सिंलेडर की कीमतों में होगी बदलाव

आने वाले दिसंबर महीने में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे, जिनका सीधा असर हमारी जेब और घर की रसोई पर पड़ेगा. इसके अलावा, सरकार ने कुछ नए नियम भी लागू करेगी हैं. आइए जानते हैं वे कौन से बदलाव हैं जो 1 दिसंबर से लागू होंगे.

LPG सिलेंडर की कीमतें

सरकार हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. 1 दिसंबर 2024 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है. पिछली बार कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये का इजाफा हुआ था, जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. ऐसे में संभावना है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव कर सकती हैं.

SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

1 दिसंबर से एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रही है. अगर आप खासकर डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म से जुड़े लेन-देन के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो अब आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे. यह नया नियम उन सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को प्रभावित करेगा जो डिजिटल गेमिंग लेन-देन में शामिल हैं. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 48 क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े डिजिटल गेमिंग ट्रांजैक्शन्स पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं दिए जाएंगे.

डिजिटल मैसेज के लिए नए ट्रेसबिलिटी नियम

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) 1 दिसंबर से नए ट्रेसबिलिटी नियम लागू करने जा रही है. ये नियम ओटीपी सहित कमर्शिल संदेशों को अधिक ट्रेस करने योग्य बनाएंगे, जिससे धोखाधड़ी और फिशिंग के मामलों से निपटने में मदद मिलेगी. इन नियमों को पहले 1 नवंबर से लागू किया जाना था, लेकिन इसकी समयसीमा बढ़ाकर अब 1 दिसंबर कर दी गई है. इस कदम से डिजिटल संचार की सुरक्षा बढ़ने की उम्मीद है.

बैंक अवकाश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर में 17 बैंक अवकाश घोषित किए हैं, जो कई अलग- अलग राज्यों में लागू होंगे. इन दिनों बैंक अपनी सेवाएं नहीं देंगी. अगर आपको बैंक में कोई काम है, तो बैंक जाने से पहले बैंक अवकाश की लिस्ट जरूर चेक कर लें.