दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर, सरकार ने जारी किया खास दिशा- निर्देश
दिल्ली में धुंध के बीच एविएशन इकोसिस्टम की तैयारी का आकलन करने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई थी. घने कोहरे और प्रदूषण के कारण 18 नवंबर को दिल्ली हवाई अड्डे पर 370 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, जिनमें डिपार्चर और अराइवल दोनों शामिल हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी कर्मचारियों को खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं. विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी चेक-इन काउंटरों पर कर्मचारी उपस्थित रहें, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. कहा जा रहा है कि दिल्ली में धुंध के कारण उड़ान संचालन प्रभावित होने लगा है. इसके चलते इस तरह के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने प्रमुख एयरलाइनों, दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल), नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के अधिकारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिया.
दरअसल, दिल्ली में धुंध के बीच एविएशन इकोसिस्टम की तैयारी का आकलन करने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई थी. घने कोहरे और प्रदूषण के कारण 18 नवंबर को दिल्ली हवाई अड्डे पर 370 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं, जिनमें डिपार्चर और अराइवल दोनों शामिल हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हवाई अड्डे के संचालन नियंत्रण कक्ष की तैयारी की समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्बाध संचालन बनाए रखने के लिए एटीसी (हवाई यातायात नियंत्रक), एयरलाइनों, ग्राउंड हैंडलरों और हवाई अड्डे के संचालकों के बीच वास्तविक समय के समन्वय के महत्व पर जोर दिया.
50 मीटर पर लैंडिंग की अनुमति देता है
बैठक के दौरान, सभी एयरलाइनों ने डीजीसीए के दिशा-निर्देशों का पालन करने की पुष्टि की, जिसमें उन्हें दिल्ली और अन्य कोहरे से प्रभावित हवाई अड्डों पर कैट-III अनुरूप विमान और पायलट तैनात करने के लिए कहा गया है. हवाई अड्डों पर कैट-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) बेहद कम दृश्यता में सुरक्षित विमान लैंडिंग को सक्षम बनाता है, जिसमें कैट-III ए 200 मीटर की न्यूनतम दृश्यता पर और कैट-III बी 50 मीटर पर लैंडिंग की अनुमति देता है.
ये भी पढ़ें- EPFO के सदस्यों की संख्या में भारी बढ़ोतरी, केवल सितंबर महीने में जुड़े 18 लाख नए मेंबर
उड़ान को रद्द करना होगा
मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे के चार में से तीन रनवे ने कैट-III आईएलएस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है. इसके अलावा, दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक को दृश्यता की स्थिति पर वास्तविक समय की अपडेट प्रदान करने और कम दृश्यता की स्थिति के दौरान विमानों का मार्गदर्शन करने के लिए ‘फॉलो मी’ वाहनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाने की सलाह दी गई है. बैठक के दौरान, नायडू ने एयरलाइनों को दृश्यता के मुद्दों के कारण संभावित देरी और रद्दीकरण के बारे में यात्रियों के साथ सक्रिय रूप से संवाद करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि टिकट बुकिंग के दौरान सही यात्री संपर्क जानकारी दर्ज की जाए. पिछले साल के निर्देश को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अगर देरी तीन घंटे से अधिक हो रही है तो उड़ान को रद्द करना होगा.
चेक-इन काउंटरों पर रहें कर्मचारी
पीक ऑवर्स के दौरान परिचालन दक्षता की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, मंत्री ने निर्देश दिया कि यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए सभी चेक-इन काउंटरों पर पूरी तरह से कर्मचारी होने चाहिए. उन्होंने देरी/रद्दीकरण के दौरान डीजीसीए के दिशा-निर्देशों का पालन करने और साथ ही यात्रियों को समय पर सूचित करने के महत्व पर भी जोर दिया.
ये भी पढ़ें- RBI के भंडार में कितना है सोना? दुनिया में किस नंबर पर है भारत का गोल्ड रिजर्व