दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया, आखिरी 10 ओवर में बने 72 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाया. मुकेश कुमार की घातक गेंदबाज़ी और अभिषेक पोरेल की शानदार फिफ्टी ने जीत की नींव रखी. एलएसजी की खराब रणनीति, पंत की फिटनेस और कमजोर फील्डिंग ने टीम को नुकसान पहुंचाया. केएल राहुल और अक्षर पटेल ने मैच को आसानी से खत्म किया.

दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत. Image Credit: PTI

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ की तरफ एक और मजबूत कदम बढ़ा लिया. मैच में दिल्ली की तेज गेंदबाजी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं एलएसजी टीम अपने कप्तान ऋषभ पंत की अजीब रणनीति से और भी मुश्किल में आ गई. मुकेश कुमार ने 4 विकेट लेकर धमाल मचाया, जबकि मिचेल स्टार्क और दुश्मंथा चमीरा ने किफायती गेंदबाजी की. एलएसजी की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद सिर्फ 159/6 ही बना सकी.

पीटीआई के मुताबिक, LSG ने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 72 रन बनाए, जो इस सीजन में उनका सबसे कम स्कोर रहा. हालात तब और बिगड़ गए जब ऋषभ पंत पट्टी बंधे हाथ के साथ नंबर 7 पर आए और बिना कोई रन बनाए दो गेंद में आउट हो गए. दिल्ली के लिए युवा ओपनर अभिषेक पोरेल (36 गेंदों में 51) ने दमदार शुरुआत दी, जिसके बाद केएल राहुल (42 गेंदों में नाबाद 57) और अक्षर पटेल (20 गेंदों में नाबाद 34) ने टीम को 13 गेंद पहले जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले में 30 की मौत की आशंका, 16 की पुष्टि; दिल्ली में हाई अलर्ट

तीसरी फिफ्टी और भी खास बन गई

स्टैंड्स में मालिक संजीव गोयनका की मौजूदगी में राहुल की यह तीसरी फिफ्टी और भी खास बन गई. पिछली बार उनकी सार्वजनिक नाराजगी झेलने के बाद यह शानदार जवाब था. पंत की गेंदबाजी में कोई खास प्लानिंग नजर नहीं आई. उन्होंने रवि बिश्नोई को लगातार खिलाया, जबकि बिश्नोई अब सिर्फ गुगली पर निर्भर हो गए हैं.

LSG की फील्डिंग भी निराशाजनक रही

अगर दिल्ली कैपिटल्स अगले 6 मैचों में दो और जीत दर्ज कर लेती है, तो उनके 16 पॉइंट हो जाएंगे, जो प्लेऑफ में पहुंचने का जादुई आंकड़ा माना जाता है. पिच में कुछ खास मुश्किल नहीं थी, लेकिन रणनीति, प्लानिंग और कोशिश तीनों के मामले में LSG का ये अब तक का सबसे खराब मैच था. कप्तान पंत, जिन पर 27 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, मैदान पर पूरी तरह से फिट भी नहीं लग रहे थे. मैच के दौरान LSG की फील्डिंग भी निराशाजनक रही.

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले में 30 की मौत की आशंका, 16 की पुष्टि; दिल्ली में हाई अलर्ट

एडन मार्करम ने बनाएं 52 रन

मैच की शुरुआत में पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी थी और पहले 10 ओवर में गेंद ठीक से बल्ले पर आ रही थी. इस दौरान एडन मार्करम (33 गेंदों में 52) ने आक्रामक खेल दिखाया, जबकि मिशेल मार्श (36 गेंदों में 45) ने शांत भूमिका निभाई और मार्करम को खुलकर खेलने दिया. हालात को समझते हुए दिल्ली के गेंदबाजों ने रणनीति बदली. उन्होंने गेंद की रफ्तार कम कर दी और लेंथ में बदलाव करना शुरू कर दिया. चमीरा ने मार्करम को फुल लेंथ गेंद पर आउट किया, जिसे उन्होंने कट करने की कोशिश की लेकिन सीधे डीप कवर पर खड़े फील्डर के हाथों में दे बैठे.