दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को पटका, केएल राहुल ने खेली 93 रनों की धमाकेदार पारी

RCB vs DC IPL 2025: शुरुआती विकेट खोने के बाद केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच पनपी साझेदारी ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. आरसीबी पर इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स अपने सभी चार मैचों में जीत के साथ साथ प्वाइंट टेबल के टॉप पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है.

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को दी मात. Image Credit: IPL/BCCI

RCB vs DC IPL 2025: केएल राहुल ने नाबाद 93 रन की पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह विकेट से जीत दिलाई. 164 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं, लेकिन राहुल ने 53 गेंदों पर छह छक्कों और सात चौकों की मदद से जोरदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई. राहुल और स्टब्स ने चौथे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को लगातार चौथी जीत दिलाई.

कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप ऑर्डर की नाकामी से उबरते दिल्ली ने आरसीबी पर जीत हासिल की.

राहुल को मिला था जीवनदान

पहले गेंदबाजी चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया. जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की. राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन बनाए. राहुल को यश दयाल की गेंद पर रजत पाटीदार ने उस समय जीवनदान दिया जब उन्होंने पांच ही रन बनाए. यह आरसीबी पर काफी भारी पड़ा.

दिल्ली की खराब शुरुआत

इससे पहले दिल्ली की शुरूआत काफी खराब रही. चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे फाफ डु प्लेसी ने दो रन बनाकर दयाल की गेंद पर पाटीदार को कैच थमा दिया. जैक फ्रेसर मैकगुर्क और अभिषेक पोरेल भी नहीं टिक सके. पावरप्ले के भीतर स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था. राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (15) के साथ 28 रन जोड़े. अक्षर ने सुयांश शर्मा की गेंद पर टिम डेविड को कैच थमाया.

इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर और लेग स्पिनर विपराज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो दो विकेट लिए.

आरसीबी की शुरुआत रही धमाकेदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शुरूआत काफी विस्फोटक रही और तीन ही ओवर में 50 रन बन गए. फिल साल्ट ने सिर्फ 17 गेंद में 37 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को तीसरे ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़कर 24 रन बनाए. वह विराट कोहली के साथ रन लेने की गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए।. कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिये 24 गेंद में 61 रन जोड़े.

लेग स्पिनर विपराज के आने पर रनगति पर रोक लगी. उन्होंने पांचवें ओवर में दो ही रन दिए. इसके बाद मोहित शर्मा ने किफायती ओवर डाला. देवदत्त पड्डिकल (एक) ने मोहित को ऊंचा शॉट खेला जिसमें ताकत नहीं थी और अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठे.

कोहली नहीं कर पाए कमाल

कोहली ने विपराज पर छक्का लगाया लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार भी हुए. उन्होंने 14 गेंद में 22 रन बनाए. इसके बाद जितेश शर्मा (4) और लियाम लिविंगस्टोन (3) जल्दी विकेट गंवा बैठे. आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर में पांच विकेट पर 102 रन था. मेजबान टीम ने आठ ओवर में 41 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए.

छठे से 13वें ओवर के बीच आरसीबी के बल्लेबाजों ने महज दो चौके और एक छक्का लगाया. कुलदीप ने रजत पाटीदार (25) का विकेट चटकाया. टिम डेविड (20 गेंद में नाबाद 37) ने आखिर में कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी संभालेंगे एमएस धोनी, गायकवाड़ टीम से बाहर; ये है बड़ी वजह