रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को पटका, आशुतोष शर्मा ने जड़े 5 छक्के
DC vs LSG, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. जब मुश्किलें बढ़ रही थीं, तब आशुतोष शर्मा ने DC को संभाला और महज 31 गेंदों पर 66 रन नाबाद की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

DC vs LSG, IPL 2025: विशाखापट्टनम के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने एक जबरदस्त मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रन से मात दे दी. नाखून चबाने वाले इस मैच में विपराज और फिर आशुतोष शर्मा की शानदार फिनिशिंग के दम पर दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ विजय हासिल कर ली.
आखिरी ओवर में मिली जीत
आखिरी ओवर में मैच में कई नाटकीय मोड़ आए. पहले मोहित शर्मा के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स का एलबीडब्लू का DRS कॉल थर्ड अंपायर ने खारिज कर दिया. लेकिन उसी गेंद पर ऋषभ पंत ने एक स्टंपिंग का बड़ा मौका गंवा दिया. अगली गेंद पर रन आउट के मौके को भी दिल्ली के के फील्डर नहीं भुना पाए और फिर आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स की झोली में मुकाबले को डाल दिया.
पांच छक्के-पांच चौके
आशुतोष ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए और शाहबाज अहमद की गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को तीन गेंद शेष रहते 210 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच चौके और पांच छक्के लगाए. एक समय दिल्ली का स्कोर 7 रन पर 3 विकेट था और फिर 113 रन पर 6 विकेट हो गए, लेकिन आशुतोष और विपराज निगम (15 गेंदों पर 39 रन) ने तेजी से 55 रन जोड़े और रेलवे के इस खिलाड़ी ने दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद मैच को शानदार तरीके से समाप्त किया.
दिल्ली की पारी
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने इससे पहले निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों के बाद वापसी करते हुए एलएसजी को आठ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत काफी खराब रही, जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए थे और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर सात रन था. इससे ऐसा लग रहा था कि यह लक्ष्य उसके लिए बहुत बड़ा है लेकिन आशुतोष ने उसकी उम्मीदों को पंख लगाकर जीत दिलाई.
आशुतोष और विपराज का कमाल
आशुतोष और विपराज निगम (39 रन) ने तेजी से खेलते हुए सातवें विकेट के लिए 22 गेंद में 55 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. अंतिम चार ओवर में जीत के लिए 42 रन की जरूरत थी. पर 17वें ओवर की पहली गेंद पर राठी की कैरम बॉल लेग साइड पर फ्लिक करने के प्रयास में विपराज कैच आउट हो गए. दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के बावजूद आशुतोष अंत तक डटे रहे और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया.
शार्दुल ठाकुर ने दिए दिल्ली को शुरुआती झटके
LSG के लिए शार्दुल ठाकुर, मनिमरण सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने दो दो विकेट झटके. शार्दुल ने पहले ही ओवर में जेक फ्रेजर मैकगुर्क और अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया. समीर रिज्वी (04) दूसरे ओवर में आउट हुए. कप्तान अक्षर पटेल ने तीन चौके और एक छक्के से 11 गेंद में 22 रन बनाये लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया. फाफ डुप्लेसी (29 रन) तीन चौके और दो छक्के लगाकर अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन रवि बिश्नोई ने अपना स्पैल शुरू करते ही डुप्लेसी को अपना शिकार बना लिया.
ट्रिस्टन स्टब्स (34 रन) ने जैसे ही जोखिम भरे शॉट लगाना शुरू किया, उनकी पारी समाप्त हो गई. उन्होंने आउट होने से पहले सिद्धार्थ पर दो छक्के जड़े.
कुलदीप यादव और स्टार्क को मिली सफलता
इससे पहले पूरन ने 30 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और इतने छक्के जड़े. इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर दो विकेट झटके.
मार्श और पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 87 रन की साझेदारी से LSG की टीम अच्छी स्थिति में थी और 12वें ओवर में उसका स्कोर एक विकेट पर 133 रन था. लेकिन इसके बाद उसने 61 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद LSG के ओपनर्स ने तेजी से रन जुटाए. मार्श ने 21 गेंद में अपने सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी भी की.
आक्रामकता पर ब्रेक
एक समय ऐसा लग रहा था कि LSG 240 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन कुलदीप और मिचेल स्टार्क के शानदार स्पेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने प्रतिद्वंद्वी टीम की आक्रामकता पर ब्रेक लगा दिया.LSG ने दूसरे हाफ में अंतिम आठ ओवर में केवल 76 रन जोड़े और छह विकेट गंवाए. विपराज निगम ने पावरप्ले में एडेन मारक्रम (15) के रूप में पहली सफलता दिलाई लेकिन LSG ने 8.1 ओवर में टीम के लिए दूसरा सबसे तेज 100 रन पूरे किए.
पारी का एक अहम पल सातवें ओवर में आया जब बैकवर्ड प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे समीर रिजवी ने निगम की गेंद पर पूरन का कैच टपकाकर उन्हें जीवनदान दिया. अगले ओवरों में दिल्ली को इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी, खासकर 13वें ओवर में जब बाएं हाथ के कैरेबियाई बल्लेबाज ने ट्रिस्टन स्टब्स की लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़कर इस ओवर में 28 रन बटोरे. पूरन ने स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया और मार्श के साथ 87 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, लेकिन LSG इसका फायदा नहीं उठा सकी.
पंत का नहीं खुला खाता
LSG के नए कप्तान ऋषभ पंत छह गेंद का सामना कर खाता भी नहीं खोल सके. दिल्ली को वापसी कुलदीप ने दिलाई. उन्होंने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को दुविधा में डाला कि वे क्रीज पर खेलें या बाहर निकल जाएं. डेविड मिलर ने अंत तक डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. उन्होंने 19 गेंद में दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाए जिससे LSG ने अंतिम ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार किया.
यह भी पढ़ें: फिर से रफ्तार पकड़ेगा IPO का बाजार, इन कंपनियों ने पब्लिक ऑफर के प्लान में लाई तेजी
Latest Stories

आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत, अय्यर ने खेली 97 रनों की कप्तानी पारी

तीसरी बार सजने को तैयार TV9 नेटवर्क का WITT महामंच, PM मोदी समेत देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कौन उठा सकता है लाभ
