Delhi-Dehradun Expressway: 6 घंटे के सफर में अब लगेगा मात्र 3 घंटा, जानें रूट में कौन से शहर होंगे शामिल
दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे की मदद से इन शहरों की दूरी घटकर मात्र 2.5 से 3 घंटे रह जाएगी. फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन चल रहा है, उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2025 तक ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से सेवा में आ जाएगा.
सड़क मार्ग से दिल्ली से देहरादून जाने में अब तक यात्रियों को आमतौर पर 5.5 से 6 घंटे लगते हैं. लेकिन जल्द ही दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे की मदद से उनकी दूरी घटकर मात्र 2.5 से 3 घंटे रह जाएगी. फिलहाल इस एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन चल रहा है, उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2025 तक ये प्रोजेक्ट पूरी तरह से सेवा में आ जाएगा.
किन रास्तों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे?
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अप्रूवल से बने इस एक्सप्रेसवे से कई राज्यों के लोगों को सहूलियत मिलेगी. एक्सप्रेसवे से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जुड़ेगा साथ ही दिल्ली को सहारनपुर के रास्ते देहरादून भी जुड़ सकेगा. बता दें कि वर्तमान समय में मेरठ, मुजफ्फरनगर और रुड़की से गुजरने वाले मार्ग से उलट, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बागपत और सहारनपुर से होते हुए गुजरेगा. जनवरी 2021 में इसकी शुरुआत हुई थी, तब इसे दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था. लेकिन कुछ मामूली काम बाकी है जिसकी वजह से अब ये इसकी शुरुआत जनवरी 2025 होने की उम्मीद जताई जा रही है.
सफर होना आसना
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा का समय घटकर 2.5 घंटे रह जाएगा. वहीं दिल्ली से हरिद्वार की दूरी को 5 घंटे की जगह 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. 264 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर तकरीबन 14,285 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.
क्या है रूट?
निर्माण को चार चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में अक्षरधाम मंदिर जो दिल्ली में मौजूद है को बागपत (उत्तर प्रदेश) से जोड़ा गया है. दूसरे चरण की बात करें तो वह बागपत को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से जोड़ता है. तीसरे चरण के निर्माण में सहारनपुर से गणेशपुर (उत्तराखंड) को जोड़ा गया है. चौथे और अंतिम चरण के अंतर्गत, गणेशपुर को देहरादून (उत्तराखंड) के बीच जोड़ दिया गया है. बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों के लिए 7 प्वाइंट्स हैं जहां से एंट्री की जा सकती है. उसमें अक्षरधाम, गीता कॉलोनी, शमशान घाट (कैलाश नगर), सोनिया विहार, विजय विहार और मंडोला शामिल है.