अप्रैल से जून के दौरान इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, दिल्ली सरकार ने जारी की dry day लिस्ट
दिल्ली सरकार ने अप्रैल-जून 2025 के लिए ड्राई डे की सूची जारी की, जिसमें राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-जुहा पर शराब बिक्री बंद रहेगी. वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली में रोजाना 5.82 लाख लीटर शराब बिकी, जिससे 5,164 करोड़ रुपये का टैक्स आया.

Delhi dry day: शराब के शौकीन लोगों यह खबर बहुत जरूरी है. क्योंकि दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की अप्रैल से जून तिमाही के लिए ड्राई डे की लिस्ट जारी की है. इस दौरान धार्मिक त्योहारों के अवसर पर शहरभर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. आबकारी विभाग के हालिया आदेश के अनुसार, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-जुहा पर दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी.
दिल्ली सरकार के आबकारी आयुक्त सनी सिंह ने कहा कि ड्राई डे दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के तहत लागू किए गए हैं, जो शराब लाइसेंस धारकों पर लागू होते हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन स्थानों के पास शराब बेचने का लाइसेंस है, उन्हें भी निर्धारित ड्राई डे के दौरान साफ-साफ नोटिस लगाकर इसकी जानकारी देनी होगी.
ये भी पढ़ें- ई-कॉमर्स पर बेचते हैं प्रोडक्ट या करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सावधान, त्रिकोणीय फ्रॉड हाल करेगा बेहाल
दिल्ली में ड्राई डे की पूरी लिस्ट
रविवार, 6 अप्रैल – राम नवमी
गुरुवार, 10 अप्रैल – महावीर जयंती
शुक्रवार, 18 अप्रैल – गुड फ्राइडे
सोमवार, 12 मई – बुद्ध पूर्णिमा
शुक्रवार, 6 जून – ईद-उल-जुहा
यानी इन दिनों दिल्ली में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
5,000 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन
मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शराब बिक्री से 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैक्स कलेक्शन किया. नई चुनी गई बीजेपी सरकार ने विधानसभा में बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान दिल्ली में हर दिन करीब 6 लाख लीटर शराब बिकी.
ये भी पढ़ें- iOS 19 के साथ मिलेगा Apple AI Doctor, जानें क्या है प्रोजेक्ट Mulberry और कैसे करेगा काम?
5.82 लाख लीटर शराब की बिक्री
उस समय अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार ने शराब से 5,164 करोड़ रुपये का टैक्स कमाया था. रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने 21.27 करोड़ लीटर शराब बेची, यानी रोजाना करीब 5.82 लाख लीटर शराब की बिक्री हुई.
Latest Stories

2 अप्रैल को संसद में पेश होगा वक्फ बिल, जानें वक्फ बोर्ड के पास पूरे देश में कितनी है संपत्ति

LSG vs PBKS: प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ के नाक में किया दम, पंजाब की लगातार दूसरी जीत

IPL 2025: डेब्यू मैच में मचाई सनसनी, चटकाए चार विकेट, जानें कौन हैं मुंबई के नए स्टार अश्विनी कुमार

झारखंड में ट्रेन हादसा: दो मालगाड़ियों में जोरदार टक्कर, 2 लोको पायलटों की मौत, कई घायल



