Delhi Exit Poll: दिल्ली चुनाव के आ गए एग्जिट पोल, AAP, BJP, कांग्रेस में किसको मिल रहा है बहुमत?

Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के कई एग्जिट पोल जारी कर दिए गए हैं. सभी एग्जिट पोल में इस बार सत्ता परिवर्तन का संकेत देखने को मिल रहा है. अधिकांश एग्जिट पोल में भगवा पार्टी के जीतने का अनुमान लगया गया है.

एग्जिट पोल में किसको मिल रही है जीत. Image Credit: @tv9

Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इसके साथ ही एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए हैं. एग्जिट के मुताबिक, दिल्ली में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत देखने को मिल रहे हैं. क्योंकि 7 एग्जिट पोल ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का अनुमान लगाया है. एग्जिट के मुताबिक, भाजपा को 35 से 60 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सत्तारूढ़ आम आदनी पार्टी को 32 से 37 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि, एग्जिट पोल हमेशा सही साबित नहीं होता है. यह एक तरह का अनुमान है.

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 36 का आंकड़ा हासिल करना होता है. पिछले दो विधानसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर सरकार बना रही है. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल कुछ और ही संकेत दे रहे हैं. फिर भी आम आदमी पार्टी को पूरा विश्वास है कि दिल्ली में उसकी ही सरकार बनेगी. ऐसे दिल्ली में 1,561,400 रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इनमें 837,617 पुरुष, 723,656 महिलाएं और 1,267 थर्ड-जेंडर वोटर्स शामिल हैं. इन वोटर्स में 18-19 साल की उम्र के 239,905 मतदाता, 85 साल या उससे अधिक उम्र के 109,368 बुजुर्ग मतदाता और 79,885 विकलांग मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- रियल एस्टेट कंपनी Signature Global पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस

केजरीवाल की बढ़ी चिंता

आम आदनी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ी है. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप अकेले जीत की हैट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. पार्टी 2013 से दिल्ली में सत्ता में है. 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा पिछले 28 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. लगातार 15 सालों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो चुनावों में एक भी सीट जीतने में विफल रही है.

माइंड ब्रिंक ने की बड़ी भविष्यवाणी

माइंड ब्रिंक ने AAP की जीत का अनुमान लगाया है. उसने AAP के लिए 44 से 49 सीटों की भविष्यवाणी की है, जबकि इसने भाजपा को 21 से 25 सीटें आने का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल का अनुमान है कि कांग्रेस केवल 1 सीट जीतेगी. वहीं, चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने एग्जिट पोल में भाजपा को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि सत्तारूढ़ आप को 25 से 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 2 से 3 सीटें मिलने की उम्मीद है.

बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत

पीपुल्स पल्स ने भाजपा को 51 से 60 सीटें दी हैं, जो 70 सदस्यीय विधानसभा में 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े से कहीं अधिक है. इसके अनुसार, आप को सिर्फ 10 से 19 सीटें मिलेंगी. पीपुल्स पल्स ने कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इसी तरह मैट्रिज पोल ने भाजपा को 39 से 45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि सत्तारूढ़ आप को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. 70 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है.

ये भी पढ़ें- ‘ये कौन है’ क्‍यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा

पी मार्क का क्या है अनुमान

पी मार्क ने भाजपा को 39 से 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि आप को 21-31 सीटें ही मिलने का अनुमान लगाया है. पीपुल्स इनसाइट ने भाजपा को 40-44 सीटें और आप को 25-29 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इसने कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.