दिल्ली सरकार 5 अप्रैल से शुरू करेगी आयुष्मान भारत योजना, जानें- कौन और कैसे कर सकता है आवेदन
Ayushman Bharat scheme in Delhi: स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि इस सरकारी पहल में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. आयुष्मान भारत योजना में नामांकन के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य है. आयुष्मान भारत योजना में आसनी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Ayushman Bharat scheme in Delhi: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को 5 अप्रैल को दिल्ली की नवनिर्वाचित रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार करने जा रही है. हाल ही में गठित बीजेपी सरकार ने इस योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी के सबसे गरीब परिवारों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया है, ताकि शहर के स्वास्थ्य सेवा ढांचे में सुधार किया जा सके. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के लागू होने से पहले 3 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि इस सरकारी पहल में सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी और 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को नामांकित किया जाएगा. नामांकित नागरिक इलाज के लिए बिना किसी वेटिंग पीरियड के तत्काल स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं लाभ आसानी से उठा सकते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम सबसे पहले उन लोगों को कार्ड जारी करेंगे जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, जिनमें अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभार्थी और प्राथमिकता वाले परिवार शामिल हैं. उसके बाद हम डिस्ट्रीब्यूशन का और विस्तार करेंगे.
डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017 के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, इंटीग्रेटेड डायग्नोस्टिक सर्विस, पीएमजेएवाई और नेशनल डिजिटल स्वास्थ्य मिशन शामिल हैं. पीएम-जेएवाई के जरिए वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में हेल्थ केयर सर्विस का कैशलेस लाभ उठा सकते हैं. योजना के तहत लिस्ट में शामिल अस्पतालों की पूरी सूची राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.
प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट पर बताया गया कि यह भारत में पब्लिक और प्राइवेट लिस्टेड हॉस्पिटल में सेकेंडरी और तृतीय केयर अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान करता है. इसमें आगे कहा गया है कि 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर पात्र परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) इस बेनिफिट्स के पात्र हैं.
आयुष्मान भारत योजना की पात्रता
किसी भी आय वर्ग के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिकों के आधार कार्ड पर दर्ज आयु पात्रता तय करने में मददगार होगी. आयुष्मान भारत योजना में नामांकन के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य है. सीनियर सिटीजन आधार के बिना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकेंगे. साथ उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाएगा.
आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप पर जाएं, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के लिए आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाएं और 70+ के लिए PMJAY चुनें. यूजर्स को Beneficiary.nha.gov.in लॉगिन पेज पर डायरेक्ट किया जाएगा.
- अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
- इस स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करने के लिए राज्य का चयन करें.
- पात्रता की जांच करें. यदि पात्र हैं, तो उपयोगकर्ता का नाम पेज की दाईं ओर दिखाई देगा.
- कोई भी व्यक्ति ‘परिवार के सदस्य’ टैब पर क्लिक करके लाभार्थी की डिटेल्स देख सकता है.