दिल्ली से तुगलकाबाद जाना होगा और भी आसान, गोल्डन लाइन मेट्रो के सुरंग का काम हुआ पूरा
DMRC ने गोल्डन लाइन पर अपने फेज 4 के विस्तार को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. DMRC ने तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर वसंत कुंज स्टेशन के पास एक अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है, जो इसके फेज 4 के विस्तार को लेकर बड़ी उपलब्धि है. इस नई लाइन के बनने से गुरुग्राम में रहने वालों को भी बहुत फायदा होगा.

Delhi Metro’s Golden Line : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल, DMRC ने गोल्डन लाइन पर अपने फेज 4 के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है. DMRC ने तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर वसंत कुंज स्टेशन के पास एक अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है. यह विकास 26 किलोमीटर लंबी गोल्डन लाइन के हिस्से के रूप में किया जा रहा है. इसके बन जाने से दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क का और विस्तार होगा तथा परिवहन कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आएगा.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सुरंग शिलान्यास समारोह में शामिल हुए. मनोहर लाल ने कहा कि 26 किलोमीटर लंबी यह गोल्डन लाइन समय पर पूरी हो जाएगी, जिससे दिल्लीवासियों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि DMRC के एयरोसिटी-तुगलकाबाद प्रोजेक्ट के तहत गोल्डन लाइन की सुरंग का काम पूरा हो चुका है, जो एक खुशी की बात है.
छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर होगी इंटरचेंज की सुविधा
मनोहर लाल ने इस लाइन की खासियत को लेकर बताया कि, इसके बन जाने से छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर गोल्डन लाइन के लिए इंटरचेंज की सुविधा होगी. ऐसे में गुरुग्राम से भी लोग इस मेट्रो लाइन का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, गोल्डन लाइन से पुरानी दिल्ली और जहांगीरपुरी आने-जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा. इस लाइन के माध्यम से बल्लभगढ़ और आईएसबीटी (ISBT) के लोग भी तुगलकाबाद से सीधे जुड़ सकेंगे.
गोल्डन लाइन के बारे में
गोल्डन लाइन (Golden Metro Line ) ऑफिशियली रूप से दिल्ली मेट्रो की 10वीं लाइन है. पहले इसे सिल्वर लाइन (Silver Line) के रूप में नामित किया गया था, लेकिन नवंबर 2023 में इसके रंग को गोल्डन में बदल दिया गया और जनवरी 2024 में इसे आधिकारिक रूप से गोल्डन लाइन नाम दिया गया. इस लाइन पर कुल 15 स्टेशन होंगे और इसकी कुल लंबाई 25.82 किलोमीटर होगी. गोल्डन लाइन महिपालपुर, छतरपुर, वसंत कुंज, आईसीएनओयू, साकेत और संगम विहार के माध्यम से दिल्ली एयरोसिटी को तुगलकाबाद से जोड़ेगी.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक ने कैसे खरीदी 70 नौकाएं, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान
Latest Stories

PM इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च तक आखिरी मौका; ऐसे करें अप्लाई

इस तरह कपड़े के अंदर सोना छुपाकर लाती थी रान्या राव, सुनकर आप भी नहीं करेंगे विश्वास

महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाले नाविक ने कैसे खरीदी 70 नौकाएं, कहानी सुन हो जाएंगे हैरान
