दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट! 2.5 घंटे का सफर होगा 25 मिनट में पूरा

12 नवंबर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस छह लेन वाले एक्सप्रेसवे और दो पुल जिसमें से एक आगरा नहर पर स्थित है और दूसरा गुड़गांव नहर पर, शुरू होने को तैयार है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की जल्द होगी शुरुआत Image Credit: Dilip Bhoye/Moment/Getty Images

दिल्ली-मुंबई के यात्रियों के लिए सहूलियत भरी खबर आई है. 12 नवंबर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा जनता के लिए खोल दिया जाएगा. साउथ दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि छह लेन वाला ये एक्सप्रेसवे और दो पुल जिसमें से एक आगरा नहर पर स्थित है और दूसरा गुड़गांव नहर पर, शुरू होने को तैयार है.

2.5 घंटे की सफर मात्र 25 मिनट में होगी पूरी

बिधूड़ी ने कहा, “इस एक्सप्रेसवे और पुल के खुलने से मथुरा रोड पूरी तरह से ट्रैफिक जाम से मुक्त हो जाएगा.” बता दें कि दिल्ली से सोहना तक यात्रा करने में 2.5 घंटे  का समय लगता था जो अब घट कर 25 मिनट हो जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यमुना खादर, ओखला विहार और बाटला हाउस जैसे व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा.

कितना हुआ खर्च

बिधूड़ी ने कहा कि इस परियोजना पर 5,500 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस सड़क का इस्तेमाल फरीदाबाद, पलवल और सोहना की ओर जाने के लिए किया जा सकता है. बिधूड़ी ने कहा, यह न केवल एक वैकल्पिक मार्ग है बल्कि इससे मथुरा रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान भी होगा. महारानी बाग से सोहना पहुंचने में 2.5 घंटे लगते हैं लेकिन इस पुल और एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यात्री मात्र 25 मिनट में ये सफर कर सकेंगे.

मीठापुर से कैली इंटरचेंज वाला हिस्सा भी पूरा

बता दें कि फरीदाबाद में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक के 24 किलोमीटर हिस्से का निर्माण भी पूरी हो चुका है. इसमें कई प्रमुख अंडरपास भी बनाए गए हैं जिसमें सेक्टर-30 एत्मादपुर बसेलवा कॉलोनी और खेड़ी पुल शामिल हैं. इस नए हिस्से के खुलने के बाद फरीदाबाद और दिल्ली के बीच यात्रा के दौरान यात्रियों को अधिक आसानी मिलेगी.