दिवाली और छठ के लिए IRCTC चला रहा ये स्‍पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें टाइम, शेड्यूल और टिकट बुकिंग का तरीका

इस दिवाली और छठ के लिए आईआरसीटीसी ने 28 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. साथ ही कई सुपरफास्‍ट ट्रेनों के संचालन की भी बात कही गई है. ऐसा पहली बार होगा जब पटना-दिल्ली मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी.

फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेनें Image Credit: freepik

Special trains for Diwali and Chhath: शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू देश में त्‍योहारों का आगाज हो चुका है. आने वाले दिनों में दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्‍योहार हैं, जिसमें लाखों लोग अपने घर रवाना होंगे. लोगों को यात्रा में किसी तरह की दिक्‍कत न हो इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से तमाम रूटों पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इस दिवाली और छठ के लिए आईआरसीटीसी ने 28 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. साथ ही ऐसा पहली बार होगा जब पटना-दिल्ली मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी. तो किन रूटों पर कौन-सी ट्रेनें चलाई जा रही हैं, कितना किराया होगा, क्‍या शेड्यूल होगा और टिकट कैसे बुक कर सकते हैं आइए नजर डालते हैं.

उत्‍तर भारत के लिए खास ट्रेनें

दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए मध्य रेलवे 28 विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी में है. त्यौहारी सीजन के दौरान उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को प्रबंधित करने में मदद करने के लिए ये विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी ने दिल्ली और पटना के बीच तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल और वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. इन ट्रेनों को चलाने का मकसद फ‍ेस्टिव सीजन के दौरान एक से दूसरे शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त विकल्प प्रदान करना है.

नई दिल्‍ली-पटना रूट पर दौड़ेगी तेजस

तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली और पटना के बीच चलेगी, ये चुनिंदा दिनों के लिए होगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर को सुबह 8:25 बजे चलेगी. यह मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी और उसी दिन रात 8:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी की यात्रा के लिए, पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर को चलेगी. यह पटना से सुबह 7:30 बजे चलेगी और आरा (सुबह 8:05 बजे), बक्सर (सुबह 8:47 बजे), दीन दयाल उपाध्याय (सुबह 10:30 बजे), प्रयागराज (दोपहर 12:30 बजे) और कानपुर सेंट्रल (दोपहर 2:38 बजे) पर रुकेगी और शाम 7:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

पहली बार इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्‍सप्रेस

पहली बार भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान पटना-दिल्ली मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर रहा है. इस ट्रायल सेवा का मकसद दोनों शहरों के बीच लगने वाले यात्रा के समय को कम करना है. अन्य ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल चेयर कार सीटिंग की सुविधा उपलब्‍ध होगी. इसमें स्लीपर क्लास नहीं होंगे.

कितना होगा वंदे भारत का किराया?

पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया एसी चेयर कार के लिए 2,575 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4,655 रुपये होगा.

कैसे बुक करें टिकट?

स्‍पेशल ट्रेनों का टिकट आप IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. आप चाहे तो रेलवे के टिकट काउंटर पर जाकर भी इन स्‍पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. आप ऐप के माध्यम से विशेष ट्रेनों के रूट भी देख सकते हैं. जो लोग तत्काल टिकट बुकिंग कराते हैं उन्‍हें समय से टिकट बुक करनी होगी क्‍योंकि इसमें सीमित समय और सीटें होती हैं.