उत्तर प्रदेश के इन जगहों पर नहीं मिलेगी शराब, जानिए क्या है वजह
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें करहल (मैनपुरी), कटेहरी (अंबेडकरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद और फूलपुर (प्रयागराज) शामिल हैं. ऐसे में 18 नवंबर की शाम से लेकर 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हो रहे हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर भी उपचुनाव होने वाला है. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में 18 नवंबर की शाम से लेकर 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा, 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी, और इस दौरान भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही, चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी भी खूब मेहनत कर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर को मतदान के चलते अवकाश रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 18 नवंबर की शाम पांच बजे से 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक और 23 नवंबर को वोटों की गिनती पूरी होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
कहां-कहां बंद रहेंगी दुकानें
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें करहल (मैनपुरी), कटेहरी (अंबेडकरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद और फूलपुर (प्रयागराज) शामिल हैं. मतदान केंद्रों के चारों ओर 8 किलोमीटर की दूरी तक देसी शराब, विदेशी शराब सहित सभी प्रकार की शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा.
क्या है चुनावी हाल
- कुंदरकी (मुरादाबाद): भाजपा और सपा के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.
- मीरापुर: आजाद समाज पार्टी, बसपा, सपा और रालोद के बीच मुकाबला है.
- गाजियाबाद: यहां से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला है.
- फूलपुर: भाजपा, सपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर है.
- कटेहरी: त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
- मझवां: यह सीट भाजपा की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.
- खैर: यहां भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है.
- सीसामऊ: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी और भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी आमने-सामने हैं.
- करहल: भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह और सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह के बीच मुकाबला है.