उत्तर प्रदेश के इन जगहों पर नहीं मिलेगी शराब, जानिए क्या है वजह

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें करहल (मैनपुरी), कटेहरी (अंबेडकरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद और फूलपुर (प्रयागराज) शामिल हैं. ऐसे में 18 नवंबर की शाम से लेकर 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

यूपी के इन जगहों पर 2 दिन नहीं मिलेगी शराब Image Credit: Burke/Triolo Productions/The Image Bank/Getty Images

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हो रहे हैं, साथ ही उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर भी उपचुनाव होने वाला है. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में 18 नवंबर की शाम से लेकर 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा, 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी, और इस दौरान भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.

प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है. साथ ही, चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी भी खूब मेहनत कर रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर को मतदान के चलते अवकाश रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 18 नवंबर की शाम पांच बजे से 20 नवंबर को मतदान समाप्त होने तक और 23 नवंबर को वोटों की गिनती पूरी होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

कहां-कहां बंद रहेंगी दुकानें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें करहल (मैनपुरी), कटेहरी (अंबेडकरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद और फूलपुर (प्रयागराज) शामिल हैं. मतदान केंद्रों के चारों ओर 8 किलोमीटर की दूरी तक देसी शराब, विदेशी शराब सहित सभी प्रकार की शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा.

क्या है चुनावी हाल