अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर-दफ्तर पर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ED) ने शुक्रवार सुबह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और कई अन्य लोगों से जुड़ी संपत्तियों पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छापेमारी की.

राज कुंद्रा से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ED) ने शुक्रवार सुबह अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और कई अन्य लोगों से जुड़ी संपत्तियों पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छापेमारी की. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जांच मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील सामग्री बनाने और डिस्ट्रीब्यूशन के इर्द-गिर्द केंद्रित है.

2021 में भी हुई है गिरफ्तारी

ये पहली बार नहीं है जब शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जांच एजेंसियों के बीच फंसे हैं. इससे पहले भी ईडी की जांच में राज कुंद्रा का नाम शामिल था. केस में क्राइम ब्रांच ने जुलाई 2021 में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद कुंद्रा को 63 दिनों तक जेल में रखा गया था. कुछ दिन बाद कुंद्रा को सिटी कोर्ट ने जमानत दे दी थी. जमानत के बाद राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था. ED के ऑफिसर ने बताया कि राज कुंद्रा के घर के साथ उनके ऑफिस और उनके सहयोगियों के यहां भी तलाशी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- 1 दिसंबर से होंगे ये 4 बड़े बदलाव, जानें रसोई, क्रेडिट कार्ड से लेकर फोन पर क्या होगा असर

क्या है पूरा मामला?

फरवरी, 2021 में मुंबई पुलिस ने मड आईलैंड स्थित एक बंगले पर छापा मारी था. छापे के बाद पता चला कि उस बंगले में एडल्ट फिल्मों की शूटिंग की जाती है. जब पुलिस ने उस बंगले की जांच की तब पता चला कि इन फिल्मों को बनाने के पीछे राज कुंद्रा का हाथ है. इससे पहले दोनों की कानूनी परेशानी 2018 में ईडी के जांच के साथ शुरू हुआ था. उस वक्त उन्होंने पोंजी स्कीम में शामिल होने के लिए अमित भारद्वाज की जांच शुरू की. शुरू में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को संदिग्धों के तौर पर देखा जा रहा था. राज और शिल्पा दोनों ने अपनी बेगुनाही का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि ईडी की जांच में पूरा सहयोग किया है.