नोएडा में लगता था 60 हजार किराया, इंजीनियर ने NCR छोड़ गोवा में 19000 रुपये में ले लिया फ्लैट

इंजीनियर राज नोएडा में वेब3 सेक्टर में काम करते थे और रूममेट्स के साथ 3BHK फ्लैट में रहते थे, जिसका किराया 64,000 रुपये महीना था. फ्लैट की बालकनी से सिर्फ एक बिल्डिंग दिखती थी, जिसे ब्रोकर ने 'ड्रीमी व्यू' बताया था. अधिक किराए और प्रदूषण से थककर उन्होंने गोवा शिफ्ट होने का फैसला किया. अब वे गोवा की हरियाली के बीच सिर्फ 19,000 रुपये में रह रहे हैं.

नोएडा और गोवा वाले फ्लैट का नजारा. Image Credit: X/@rajgoesout

नोएडा- ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को लाखों रुपये की सैलरी मिलती है. लेकिन सैलरी का ज्यादा हिस्सा रूम रेंट में ही खर्च हो जाता है. आज हम एक ऐसे युवक के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो नोएडा में जॉब करते थे और महीने में 64 हजार रुपये रूम रेंट के रूप में देते हैं. इससे परेशान होकर उन्होंने गोवा शिफ्ट होने का फैसला किया. अब वह गोवा की खूबसूरत वादियों के बीच रह रहे हैं और उन्हें भारी भरकम रूम रेंट से भी राहत मिली है. साथ ही उनकी अच्छी-खासी सेविंग भी हो रही है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हम जिस शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं उनका नाम राज है और वह पेशे से इंजीनियर हैं. राज नोएडा के वेब3 सेक्टर में जॉब करते हैं. वे यहां पर रूममेट्स के साथ 3BHK फ्लैट रहते थे, जिसका किराया 64,000 महीना था. हालांकि, ब्रोकर ने उन्हें ये फ्लैट “ड्रीमी व्यू” कहकर दिया था, लेकिन बालकनी से ऐसा कुछ भी नजारा नहीं देखने को मिलता था. उनकी बालकनी से केवल एक बिल्डिंग दिखती थी. ऐसे में कंक्रीट के जंगल में रहने से उनका मन उब गया. खास बात यह है कि किराय के अलावा उन्हें मेंटेनेंस चार्जेस भी अलग से देने पड़ते थे.

ये भी पढ़ें- RBI ने तय की प्रीमैच्योर गोल्ड बॉन्ड निकासी की रकम, निवेशकों को मिलेगा 211 फीसदी तक रिटर्न

बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता

राज का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर से बाहर शिफ्ट होने के लिए काफी समय से प्लानिंग कर रहा था. क्योंकि पूरा बचपन दिल्ली-एनसीआर में ही बीताया है. इसलिए एयर पॉल्यूशन से भी परेशान हो चुका था. ऐसे में उन्होंने बेंगलुरु या गोवा शिफ्ट होने को सोंचा. लेकिन कुछ महीने पहले गोवा को चुना, क्योंकि वे छोटे शहर वाली लाइफस्टाइल को एक्सपीरियंस करना चाहते थे.

नोएडा से गोवा तक का सफर

पिछले साल जून में इंजीनियर राज की एक पोस्ट ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते किरायों को लेकर लोगों को हैरान कर दिया था. अब इस साल उन्होंने अपडेट शेयर किया है. राज ने कहा कि वो नोएडा छोड़कर गोवा शिफ्ट हो गए हैं और अब सिर्फ 19,000 रुपये महीना किराया दे रहे हैं. यानी किराए की बचत के साथ-साथ अब उन्हें बेहतर नजारा भी मिल रहा है. गोवा वाले अपार्टमेंट में एक कवर की गई वीडियो है, जहां से हरियाली और पेड़ दिखते हैं. साफ है कि ये नजारा नोएडा की खिड़की से दिखने वाली दूसरी बिल्डिंग से तो काफी बेहतर है.

गोवा वाले फ्लैट में सुविधा

राज ने अपनी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बताया कि वो सिर्फ दो हफ्ते पहले गोवा शिफ्ट हुए हैं और पिछले हफ्ते ही उन्हें नया अपार्टमेंट मिला है. अभी तक का अनुभव उनके लिए अच्छा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि फ्लैट में इनवर्टर और “डीसेंट वाई-फाई” की सुविधा पहले से मौजूद है, जो मकान मालिक ने ही लगवाया है.

ये भी पढ़ें- इन 5 फ्लेक्सी कैप फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 32 फीसदी तक का मिला है मुनाफा