EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक कल, निवेश को लेकर हो सकती है अहम चर्चा
ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड की बैठक में रिटायरमेंट फंड और निवेश योजनाओं पर चर्चा होगी. इस बैठक में नई नीतियों और निवेश गाइडलाइंस को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की इस वित्तीय वर्ष की पहली बैठक 30 नवंबर को होगी. इस बैठक में इक्विटी ट्रेडेड फंड्स (ETF) में निवेश और रिडेम्पशन पॉलिसी सहित कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
ईटीएफ से रिडेम्पशन और पुनर्निवेश पर विचार
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीटी इस बैठक में ईटीएफ से रिडेम्पशन के जरिए हासिल राशि को दोबारा इक्विटी या अन्य निवेश संपत्तियों में लगाने पर विचार करेगा. EPFO ने 2015-16 में ईटीएफ में 5% की प्रारंभिक हिस्सेदारी के साथ निवेश शुरू किया था जिसे बाद में बढ़ाकर 10% किया गया. अब इसे 15% तक बढ़ाने की योजना है.
हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक ईपीएफओ सीधे इक्विटी में निवेश या ईटीएफ में हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना फिलहाल नहीं बना रहा है.
ReITs और इन्विट्स में निवेश पर भी चर्चा
रिपोर्ट में बताया गया है कि बैठक में सेबी द्वारा रेगुलेटेड रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (ReITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स में ईपीएफओ के निवेश के लिए दिशानिर्देशों को तय करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा, बैठक में ईपीएफओ के पोर्टफोलियो मैनेजर्स के वार्षिक प्रदर्शन की समीक्षा, 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी, और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उच्च पेंशन योजना की स्थिति रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Multibagger Stock: दो साल में इस शेयर ने दिया 510 फीसदी का रिटर्न, निवेशकों की हुई मौज
नए केंद्रीय सरकार के कार्यकाल की पहली बैठक
यह बैठक केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में होगी. यह नई केंद्र सरकार के कार्यकाल में सीबीटी की पहली बैठक होगी. बताया जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में सीबीटी की एक और बैठक हो सकती है, जिसमें ईपीएफओ के सुधार प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.